{"_id":"65bb3a61004ea7f35d0b49cf","slug":"middle-aged-man-consumed-poisonous-substance-in-neemuch-2024-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Neemuch: अधेड़ ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, थाना प्रभारी पर पीटने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Neemuch: अधेड़ ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, थाना प्रभारी पर पीटने का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 01 Feb 2024 11:59 AM IST
सार
Neemuch: कुछ दिनों पूर्व रतलाम में एक युवक ने बेवजह पुलिस की मार से दुखी होकर आत्महत्या कर ली थी। अब नीमच में एक अधेड़ ने थाना प्रभारी की मार से दुखी होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसका नीमच जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है। पीड़ित के बेटे ने पूरे मामले की शिकायत एसपी से कर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
अधेड़ ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
- फोटो : अमर उजाला
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
जिले के कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुरा निवासी रतनलाल का अपने भाई से कचरा फेंकने ओर पानी को लेकर विवाद चल रहा था। मामला थाने तक पहुंचा था, इस मामले में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी जयदीप राठौर ने गांव के चौकीदार को भेजकर रतनलाल को थाने बुलवाया। आरोप है कि रतनलाल के थाने पहुंचने पर थाना प्रभारी ने कॉलर पकड़ते हुए थप्पड़ जड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी।
Trending Videos
इस घटना से रतनलाल इतना आहत हो गया की रतनलाल ने घर पहुंचकर मंगलवार देर रात घर पर रखी कीटनाशक की दवा का सेवन कर लिया। बुधवार सुबह होश में आने के बाद रतनलाल ने घटना की जानकरी अपने बेटे अनिल धनगर को दी। जिस पर बेटे ने एसपी ऑफिस पहुंचकर कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी पर उचित कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसा ही एक और मामला सामने आया
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व रतलाम के बाजना थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें रात के समय अपने दोस्तों के साथ खड़े युवक के साथ गश्त कर रहे पुलिस आरक्षक ने मारपीट की थी। जिससे आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक का शव रखकर थाने पर दो दिनों तक धरना दिया था और अब नीमच में एक अधेड़ ने पुलिस पिटाई से व्यथित होकर जान देने की कोशिश की है।