सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Morena News ›   Gwalior Short encounter of the accused who kidnapped six  year old Shivaay Morena News in Hindi

Shivay Kidnapping: छह साल के शिवाय को अगवा करने वालों का शॉर्ट एनकाउंटर, मां से छीना था बच्चा; अब ऐसे पकड़े गए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना Published by: उदित दीक्षित Updated Sun, 16 Feb 2025 08:34 AM IST
सार

Shivay Kidnapping Case:  ग्वालियर में मां की आंख में मिर्च झोंक कर छह साल के बेटे को अगवा करने वाले बदमाशों को पकड़ लिया है। मुरैना के माता बसईया इलाके में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपियों के पैर में गोली लगी है। अभी दो आरोपी फरार हैं, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।

विज्ञापन
Gwalior Short encounter of the accused who kidnapped six  year old Shivaay Morena News in Hindi
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्वालियर में मां की आंख में मिर्च झोंक कर छह साल के बेटे शिवाय को अगवा करने वाले अपहरण कर्ताओं को शनिवार देर रात पुलिस ने मुरैना के माता बसईया इलाके में घेर लिया। खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई है। जिसमे दो आरोपी गोली लगने के बाद घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान मुरैना के जिगनी निवासी राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर के रूप में हुई है। राहुल बंटी के साथ चार लोग इस वारदात में शामिल थे। पुलिस अब इनके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। गोली लगने के बाद घायल अपहरण कर्ताओं को मुरैना जिला अस्पताल लाया गया है। 

Trending Videos


बच्चे के मामा से हुआ था विवाद
पकड़े गए बदमाशों ने खुलासा किया कि उनका शिवाय गुप्ता के मामा से बिजनेस के लेनदेन को लेकर विवाद था। जिसके चलते उन्होंने बच्चे को अगवा किया था। हालांकि, ग्वालियर पुलिस बदमाशों से डिटेल में पूछताछ करेगी। पुलिस ने  मामले की डिटेल खंगालना शुरू कर दी है कि ग्वालियर और मुरैना में पिछले पांच साल में लाल रंग की कितनी अपाचे RTO में रजिस्टर्ड हुई हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि हाल ही में लाल रंग की अपाचे किन-किन थाना क्षेत्र से चोरी हुई हैं। पुलिस को आशंका है कि अपहरणकर्ता पेशेवर हैं, उन्होंने वारदात में चोरी के वाहन का उपयोग किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मां की आंखों पर मिर्ची डालकर किया  था अगवा
दअरसल, ग्वालियर में 13 फरवरी की सुबह 8.10 बजे लाल बाइक पर सवार दो बदमाश मां की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर छह साल के मासूम शिवाय गुप्ता को अगवा कर ले गए थे। इस मामले पर सीधे प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश के DGP कैलाश मकवाना की नजर है। यही कारण है कि  SIT बनाकर बदमाशों की तलाश में लगाई गई है। इसके अलावा आठ अलग-अलग टीम ग्वालियर से मुरैना के बीच बदमाशों की तलाश में लगी हैं। 50 से ज्यादा तेज तर्रार पुलिसकर्मी और अफसर बदमाशों की तलाश में लगे हैं। SIT सहित अन्य पुलिस टीम से सीधे आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना और एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह बात कर रहे हैं। बता दें कि 17 फरवरी को सीएम डॉ. मोहन यादव को मुरैना आना है। उससे पहले मुरैना पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है। 
सरेंडर की बात भी सामने आई
इधर, शिवाय गुप्ता के अपहरण के मामले में 4 आरोपियों के नाम सामने आ गए हैं। शनिवार रात को जिगनी निवासी 2 आरोपी राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर के मुरैना कोतवाली में सरेंडर की खबर भी सामने आई थी। हालांकि, पुलिस इससे इनकार कर रही है। 
 
शिवाय ने क्या बताया?
अपहरण से मुक्त हुए मासूम शिवाय ने बताया कि दो बदमाश उसे लेकर गए थे। उनका एक साथी उस मकान में था, जहां उसे रखा गया था और वह अंकल किसी से मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। तीनों बदमाश उसे बांधने के बाद दूर जाकर बात कर रहे थे, जो सुनाई नहीं दे रही थी। जब भी वह उसके पास आते तो उसे डराते थे, जिससे उसकी आवाज भी नहीं निकल पा रही थी। दोनों अंकल के साथ तीसरे अंकल का चेहरा भी नकाब में छिपा हुआ था। उन तीनों के अलावा मकान के अंदर और कोई भी नहीं था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed