{"_id":"675d8f4adbb11ec92c049870","slug":"morena-2-girl-students-kicked-and-punched-each-other-on-road-in-chambal-onlookers-kept-making-videos-2024-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: चंबल में छात्राओं के बीच सड़क पर चले लात-घूसे, तमाशबीन लोग बनाते रहे वीडियो; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: चंबल में छात्राओं के बीच सड़क पर चले लात-घूसे, तमाशबीन लोग बनाते रहे वीडियो; जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 14 Dec 2024 07:29 PM IST
सार
Morena News: घटना को लेकर लोगों का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास विवादों और झगड़ों को रोकने के लिए पुलिस की सक्रियता होनी चाहिए। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रशासन से घटना की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
आपस में झगड़ा करतीं छात्राएं
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना के जौरा कस्बे में एक कोचिंग संस्थान के पास दो छात्राओं के बीच हुए झगड़े का मामला चर्चा का विषय बन गया। बात इतनी बढ़ गई कि यह झगड़ा हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गया। घटना के दौरान स्थानीय लोग मदद करने की बजाय तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते नजर आए। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Trending Videos
झगड़े की वजह और घटनास्थल
बताया जा रहा है कि दोनों छात्राओं के बीच काफी दिनों से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था। झगड़ा पहले कस्बे के पांच बीघा क्षेत्र में हुआ, जो बाद में पंजाबी गली तक पहुंच गया। यह घटना एक कोचिंग संस्थान के पास हुई, जहां आमतौर पर विद्यार्थियों की भीड़ रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोई मदद को आगे नहीं आया
झगड़े के दौरान लोगों की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली रही। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और युवा छात्राओं को रोकने या परिजनों को सूचना देने के बजाय वीडियो बनाने और घटना को उकसाने में लगे रहे। घटना के वीडियो में देखा गया कि छात्राएं एक-दूसरे के बाल खींचते हुए और लात-घूंसे मारते हुए झगड़ रही थीं। जब झगड़ा काफी बढ़ गया और छात्राओं के घायल होने का डर हुआ, तो एक व्यक्ति ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें अलग किया। इसके बाद भीड़ धीरे-धीरे छंटने लगी, लेकिन घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
इलाके में प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल
घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास विवादों और झगड़ों को रोकने के लिए पुलिस की सक्रियता होनी चाहिए। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रशासन से घटना की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने उन युवाओं की पहचान कर सख्त कदम उठाने की अपील की है, जिन्होंने इस घटना को बढ़ावा दिया।
घटना पर प्रशासन का रुख
प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि झगड़े की परिस्थितियों की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। कोचिंग संस्थानों और स्कूलों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

कमेंट
कमेंट X