{"_id":"67445d40c869be81180f7f72","slug":"morena-crime-8-year-old-deaf-and-mute-girl-raped-incident-took-place-in-shop-accused-absconding-2024-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena Crime: आठ साल की मूकबधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म, दुकान में दिया घटना को अंजाम, आरोपी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena Crime: आठ साल की मूकबधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म, दुकान में दिया घटना को अंजाम, आरोपी फरार
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 25 Nov 2024 04:49 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक आठ साल की मूकबधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुकान में बच्ची के साथ घटना को अंजाम दिया गया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना में नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बिस्किट लेने के लिए गई आठ साल की मूकबधिर बच्ची से दुकानदार ने दुष्कर्म कर दिया। घर पर बच्ची की हालत खराब हुई, तब दुष्कर्म के बारे में पता चला।बताया जाता है कि दुकानदार रन सिंह की शादी नहीं हुई है। गांव में ही दुकान चलाता है। उसने बच्ची से मारपीट की और दुकान के अंदर ले जाकर दुष्कर्म कर दिया।
Trending Videos
बच्ची रोते हुए घर पहुंची और मां को इशारों में मारपीट करने की बात कही और हाथ पकड़कर दुकान पर ले गई। मां बच्ची की मारपीट करने की शिकायत कर वापस आ गई, लेकिन बच्ची फिर भी रोते जा रही थी। देखा तो बच्ची को खून निकल रहा था, तब पूरा मामला सामने आया। इसके बाद मां बच्ची को लेकर नगरा थाने पहुंची। पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपित दुकानदार फरार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बागचीनी थाना क्षेत्र के गुलखेड़ा रोड पर अपने माता पिता के साथ बाइक पर जा रही आठ साल की बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग जांच के बाद आरोपित ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, टेलरी पहाड़गढ़ गांव निवासी दिलीप गिरी अपनी पत्नी संतोषी व बेटी रिया उम्र आठ साल को लेकर बाइक से जा रहा था।

कमेंट
कमेंट X