{"_id":"6718f8d7b3f241bc2f02f6e8","slug":"morena-crime-miscreants-shot-doctor-in-broad-daylight-referred-to-gwalior-in-critical-condition-2024-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena Crime: दिनदहाड़े बदमाशों ने डॉक्टर को मारी गोली, गंभीर हालात में ग्वालियर रेफर, घटना CCTV में कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena Crime: दिनदहाड़े बदमाशों ने डॉक्टर को मारी गोली, गंभीर हालात में ग्वालियर रेफर, घटना CCTV में कैद
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 23 Oct 2024 06:53 PM IST
सार
घटना बानमौर थाना क्षेत्र के सदर बाजार की है। जहां डॉक्टर जगदीश वर्मा अपने क्लीनिक पर बैठे थे। तभी दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बदमाश, जिसमें से दो बदमाश रेकी करते रहे और उसके बाद गोलाबारी की।
विज्ञापन
सीसीटीवी में कैद घटना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले में अज्ञात कारणों के चलते बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने अपने क्लीनिक पर बैठे डॉक्टर को गोली मार दी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल डॉक्टर को उपचार के लिए अस्पताल भेज कर, गोली मारने वाले बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
घटना बानमौर थाना क्षेत्र के सदर बाजार की है। जहां बीते रोज डॉक्टर जगदीश वर्मा अपने क्लीनिक पर बैठे थे। तभी दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बदमाश, जिसमें से दो बदमाश रेकी करते रहे। वहीं, दो बदमाशों ने बाइक से उतरकर पिस्टल से एक के बाद एक करके तीन राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली डॉक्टर के जा धंसी, जिससे वह बेसुध होकर अपने चैंबर में ही जा गिरा। उधर, फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। यही वजह है कि चारो तरफ फायरिंग के बाद से दहशत फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो बानमौर थाना प्रभारी अमित भदौरिया तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल डॉक्टर जगदीश वर्मा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बानमौर में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर की स्थिति गंभीर होने के चलते ग्वालियर ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। वहीं, घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो आरोपी तो रेकी कर रहे हैं।वहीं, दो बदमाश आते हैं, जो अपने क्लीनिक पर बैठे डॉक्टर पर पिस्तौल को कोक करके गोली मार देते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं।
फिलहाल, इन बदमाशों के खिलाफ बानमौर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस पूरी घटना को लेकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद ठाकुर का कहना है कि इस डॉक्टर का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। संभवत: उसी को लेकर के गोली मारी गई है। फिर भी हर एंगल पर हम जांच कर रहे हैं और जो सीसीटीवी आया है। उसमें 24 से 25 साल के दो लड़के हैं, वह गोली मारते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी भी हम सीसीटीवी के आधार पर तलाश कर रहे हैं।
बीच बाजार में युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
मुरैना के अंबाह में बीच बाजार में युवक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस को घटना स्थल पर कट्टा और खाली कारतूस भी मिला है। बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने सुसाइड किया है।
पुलिस के मुताबिक, सुबह बाजार में रोजाना की तरह सामान्य था। करीब दो बजे तीन बाइक से कुछ युवक आए। इनमें से एक बाइक पर गौरव सखवार (18) पिता राजबीर बैठा था। सभी परेड चौराहे पर पहुंचे थे, चौराहे पर सभी अपनी बाइक से उतरे। इस बीच, गौरव ने अपनी जेब से कट्टा निकाला और खुद को गोली मार ली। लहूलुहान हालत में गौरव सड़क पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोगो में अफरा-तफरी मच गई। साथ में आए युवक भी घबराकर बाइक लेकर भाग गए।
लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल, केस दर्ज कर जांच की जा रही है। परिजन के भी बयान लिए जा रहे हैं। गौरव पेशे से मजदूर था, वह नल फिटिंग का काम करता था।

कमेंट
कमेंट X