{"_id":"664489973cce786ca4016052","slug":"morena-crime-son-killed-his-parents-by-beating-them-with-an-iron-rod-2024-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena Crime: बेटे ने लोहे की छड़ से पीट-पीट कर मां-बाप की हत्या की, ये रही वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena Crime: बेटे ने लोहे की छड़ से पीट-पीट कर मां-बाप की हत्या की, ये रही वजह
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 15 May 2024 03:38 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश के मुरैना में बेटे ने अपने मां और बाप की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि लोहे की छड़ से बेटे ने मां-बाप को इतना पीटा की वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।
बेटे ने की मां-बाप की हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले में एक बेटे द्वारा अपने माता-पिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। बेटे ने लोहे की रॉड से इस कदर पीटा कि बुजुर्ग दंपती की जान चली गई। घटना बसैया थाना क्षेत्र के कुतवार गांव की है। आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने गांव पहुंचकर लोगों से पूछताछ की है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि आरोपी हरेंद्र पैसे को लेकर मां पिता से अक्सर झगड़ा करता था। लोगों की माने तो वह पहले भी मां-पिता पर हमला कर चुका था। मंगलवार रात सोते समय आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। छोटा भाई डैनी बीच बचाव के लिए आया तो आरोपी उसे भी मारने के लिए दौड़ा। इस पर उसने भागकर अपनी जान बचाई। उसने घटना की जानकारी अपने से बड़े भाई पंकज को फोन पर दी। पंकज की सूचना पर पुलिस पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है आरोपी अविवाहित एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त है और माता-पिता दोनों बुजुर्ग थे। आरोपी बेटा आए दिन माता-पिता से झगड़ा करता रहता था। हत्या करने के बाद दोनों शव को जिला चिकित्सालय लाया गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को पीएम हाउस पहुंचाया है। वहीं, घटना के बाद आरोपी फरार है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मृतक के बेटे पंकज ने बताया कि मेरे भाई हरेंद्र ने ही मेरे माता-पिता की रात को सरिए से मार-मार कर हत्या कर दी, फिलहाल वह फरार है। वहीं, माता बसैया थाना प्रभारी जयपाल ने बताया कि पुलिस को रात तीन बजे सूचना मिली थी कि हरेंद्र ने अपने माता-पिता के साथ मारपीट की है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टर ने उन्हें सुबह मृत घोषित कर दिया। हरेंद्र मानसिक रूप से रोगी बताया जा रहा है, वह आए दिन घर में झगड़ा करता था।

कमेंट
कमेंट X