{"_id":"6645e51b66b1a249070aaa9c","slug":"morena-father-beaten-to-death-with-a-baseball-bat-when-mother-ran-to-save-him-he-was-also-beheaded-2024-05-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena: पिता की बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर हत्या, मां बचाने दौड़ी तो उसका भी सिर फोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena: पिता की बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर हत्या, मां बचाने दौड़ी तो उसका भी सिर फोड़ा
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, मुरैना
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 16 May 2024 04:21 PM IST
विज्ञापन
सार
मुरैना के दत्तपुरा में बाबा वाली गली में सुधांशु कदम ने पिता रवि कदम को तब तक पीटा, जब तक उनकी जान नहीं चली गई। मां शकुंतला के भी सिर में गंभीर चोट पहुंचाई है। आरोपी फरार है।
मुरैना में बेटे ने ही पिता की हत्या कर दी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना में लगातार अपनों के खून के मामले सामने आ रहे हैं। एक दिन पहले माता-पिता की हत्या कर फरार हुए बेटे का पता भी नहीं चला कि दूसरे ने एक बेटे ने पिता की बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मां बचाने दौड़ी तो उसका सिर फोड़ दिया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक मुरैना के दत्तपुरा में बाबा वाली गली में सुधांशु कदम ने पिता रवि कदम को तब तक पीटा, जब तक उनकी जान नहीं चली गई। मां शकुंतला के भी सिर में गंभीर चोट पहुंचाई है। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला को जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि युवक नशे का आदी है। उसे नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां से वापस आने के बाद पिता की हत्या कर दी और मां को घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
एक दिन पहले भी हुई थी वारदात
मुरैना में एक दिन पहले भी एक बेटे ने माता-पिता की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस उसे तलाश रही है। घटना बसैया थाना क्षेत्र के कुतवार गांव की थी। पैसों की मांग पर विवाद हुआ और बेटे ने माता-पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में दोनों की मौत हो गई थी।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक मुरैना के दत्तपुरा में बाबा वाली गली में सुधांशु कदम ने पिता रवि कदम को तब तक पीटा, जब तक उनकी जान नहीं चली गई। मां शकुंतला के भी सिर में गंभीर चोट पहुंचाई है। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला को जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि युवक नशे का आदी है। उसे नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां से वापस आने के बाद पिता की हत्या कर दी और मां को घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक दिन पहले भी हुई थी वारदात
मुरैना में एक दिन पहले भी एक बेटे ने माता-पिता की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस उसे तलाश रही है। घटना बसैया थाना क्षेत्र के कुतवार गांव की थी। पैसों की मांग पर विवाद हुआ और बेटे ने माता-पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में दोनों की मौत हो गई थी।

कमेंट
कमेंट X