{"_id":"6729d47c86c95f8393005deb","slug":"morena-news-outside-court-two-sides-clashed-with-sticks-many-people-from-both-sides-got-injured-2024-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: कोर्ट के बाहर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, दोनों तरफ के कई लोग हुए घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: कोर्ट के बाहर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, दोनों तरफ के कई लोग हुए घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 05 Nov 2024 01:47 PM IST
सार
कोर्ट के बाहर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। वहीं, दोनों पक्षों के पांच से अधिक लोग घायल हो गए। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
विज्ञापन
कोर्ट परिसर में मारपीट करते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद की पेशी करने आए दोनों पक्ष न्यायालय के सामने ही भिड़ गए। दोनों पक्ष इतने आक्रोश में आ गए कि एक दूसरे पर लाठी डंडों से प्रहार कर दिया। इस विवाद में दोनों तरफ से आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है। वहीं, दोनों पक्ष की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने भी क्रॉस मामला दर्ज करके मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
Trending Videos
आपको बता दें कि जौरा इलाके के अनिल बघेल की शादी नूराबाद थाना क्षेत्र की लड़की से तीन साल पहले हुई थी। उसके बाद शादी के दो साल बाद अनिल बघेल की सरकारी नौकरी लग गई, उसके बाद से ही अनिल अपनी पत्नी को न सिर्फ मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। बल्कि शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित करता था। पिछले एक साल पहले तो उसने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया। उसके बाद से पुलिस से मामले की शिकायत करके वह अपने माता-पिता के साथ मायके में रह रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यही वजह है कि आज दोनों ही पक्ष जिला न्यायालय में लंबित मामले की पेशी पर आए थे। तभी पेशी से लौटते समय दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से आठ लोग घायल हो गए, जिनकी शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज करके घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
उधर, इस पूरी घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर बड़ी ही बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं। वहीं, लड़की के भाई का कहना है कि मेरी बहन की शादी हुई थी, जब इसकी सरकारी नौकरी नहीं लगी थी। लेकिन सरकारी नौकरी लगने के बाद ही मेरी बहन को परेशान करता था। मारपीट करता था। इसी का विवाद चल रहा था। आज पेशी पर आए थे तो उन्होंने हमारे साथ मारपीट कर दी।
उधर, अनिल बघेल का कहना है कि एक साल से मेरी पत्नी मेरे साथ नहीं रह रही थी, जिसकी आज पेशी थी, उस पर हम आए थे। लेकिन न्यायालय से बाहर निकलते ही इन लोगों ने हमारे साथ लाठी डंडों से मारपीट की है। उधर कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि आज दो पक्षों में न्यायालय के सामने विवाद हो गया। इस पर दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है। घायलों को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया है।

कमेंट
कमेंट X