{"_id":"66488b81f8316a5448038b17","slug":"morena-news-police-caught-two-mafia-with-35-boxes-of-illegal-liquor-along-with-their-vehicle-2024-05-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: 35 पेटी अवैध शराब के साथ दो माफियाओं को वाहन सहित पुलिस ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: 35 पेटी अवैध शराब के साथ दो माफियाओं को वाहन सहित पुलिस ने पकड़ा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 18 May 2024 04:35 PM IST
विज्ञापन
सार
मुरैना में 35 पेटी अवैध शराब के साथ दो शराब माफियाओं को वाहन सहित पुलिस ने पकड़ा है। शराब की कुल कीमत 34,0000 वाहन सहित आंकी गई है।
शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले के बागचीनी थाना प्रभारी ने मुखबीर की सूचना पर स्विफ्ट कार में जा रही 35 पेटी देसी अवैध शराब को पकड़ी। शराब की कुल कीमत 34,0000 वाहन सहित आंकी गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बता दें कि बची में थाना प्रभारी राजकुमारी परिहार को मुखबीर से सूचना मिली की ताल पुरा रोड पर सफेद रंग की स्विफ्ट कार से अवैध शराब क्षेत्र में खपाने के लिए जा रही है। मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम को मुखबीर के बताए गए स्थान पर भेजकर तालपुरा के कच्चे मार्ग पर वाहन चेकिंग लगाई गई। पॉलिस को देखकर कार चालक ने कार को तेज रफ्तार भगाने की कोशिश की। पुलिस ने कार का पीछा कर रसाल भगत के कुंआ के पास चारों ओर से घेराबंदी कर कार को पकड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार की तलाशी लेने पर 35 पेटी अवैध लाल शराब मिली, पुलिस ने शराब सहित दो शराब माफियाओं को पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने शराब की कीमत 14,0000 रुपये और 20,0000 वाहन की कीमत आंकी गई है।

कमेंट
कमेंट X