{"_id":"674c4c9a00c7af61e50e866c","slug":"morena-news-three-people-entered-the-house-and-gang-raped-a-woman-2024-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: छत के रास्ते घर में घुसे तीन बदमाश, अकेली महिला को दबोचकर की हैवानियत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: छत के रास्ते घर में घुसे तीन बदमाश, अकेली महिला को दबोचकर की हैवानियत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 01 Dec 2024 05:16 PM IST
सार
ध्य प्रदेश के पोरसा में शादी समारोह के दौरान घर में अकेली रह रही 23 वर्षीय महिला के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी छत के रास्ते घर में घुसे और महिला के साथ जबरदस्ती की।
विज्ञापन
महिला से तीन युवकों ने किया दुष्कर्म।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पोरसा में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला के परिजन शादी समारोह में गए हुए थे, महिला को अकेला पाकर तीन लोगों ने घर में घुसकर घिनौना काम किया। देर रात महिला का ससुर घर आया तो आरोपी भाग निकले। पुलिस ने पीड़िता की फरियाद पर आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक महिला के स्वजन शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। 23 वर्षीय महिला घर में अकेली थी। इसी बीच तीनों आरोपी छत के रास्ते घर में घुसे और सो रही महिला को मुंह दबोच लिया। इसके बाद तीनों ने ही महिला के साथ हैवानियत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला का ससुर देर रात को शादी से आया तो तीनों ही घर से भाग गए। इसके बाद गुरुवार को महिला अपने स्वजन के साथ पोरसा थाने पहुंची। जिस पर पुलिस ने आरोपित रामप्रताप चौहान, भोलू तोमर और पवन तोमर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X