{"_id":"67a0f10e33cc31643506f26a","slug":"morena-road-accident-uncontrolled-truck-collides-with-divider-and-hits-taxi-one-dead-seven-people-injured-2025-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena Road Accident: अनियंत्रित ट्रक की डिवाइडर से टकरा कर टैक्सी में टक्कर, एक की मौत, सात लोग गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena Road Accident: अनियंत्रित ट्रक की डिवाइडर से टकरा कर टैक्सी में टक्कर, एक की मौत, सात लोग गंभीर घायल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 03 Feb 2025 10:08 PM IST
सार
अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर से टकरा कर टैक्सी में टक्कर मार दी। इस दौरान एक की मौत, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार जारी है।
विज्ञापन
क्षतिग्रस्त वाहन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले के बानमोर हाइवे पर महाकाल फैक्ट्री के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मुरैना से बानमोर आ रही एक टैक्सी को तेज रफ्तार कंटेनर (नंबर HR-69 C-0090) ने टक्कर मार दी। इस हादसे में टैक्सी सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैक्सी में करीब एक दर्जन यात्री सवार थे और यह क्षमता से अधिक भरी हुई थी। मृतका की पहचान रामादेवी (45 वर्ष), पत्नी रतीराम, निवासी मुंगावली का पुरा, जौरा के रूप में हुई है, जो अपने छह वर्षीय पुत्र कन्हैया के साथ मुरैना से बानमोर जा रही थी। हादसे में उनका बेटा भी घायल हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद हाइवे पर यातायात बाधित हो गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कंटेनर चालक तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X