{"_id":"66fe9d12d25f11075907ef45","slug":"morena-three-teenagers-drowned-in-the-river-one-after-the-other-two-died-2024-10-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena: एक के बाद एक तीन किशोर नदी में डूबे, एक जीवित बचा और दो के शव निकालने में लग गए 12 घंटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena: एक के बाद एक तीन किशोर नदी में डूबे, एक जीवित बचा और दो के शव निकालने में लग गए 12 घंटे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 03 Oct 2024 07:03 PM IST
सार
मुरैना में दो किशोरों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों को उनके शव तलाशने में 12 घंटे का वक्त लग गया। ये लोग परिजनों के साथ तर्पण देखने गए थे।
विज्ञापन
मुरैना में दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले में तीन किशोर डूब गए। इसमें से दो की मौत हो गई। उनके शव तलाशने में गोताखोरों को 12 घंटे लग गए। पूरे गांव में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार मुरैना के थाना कैलारस निवासी मेघ सिंह कुशवाह श्राद्ध पक्ष का आखिरी दिन होने पर गांव के नीचे स्थित कुंवारी नदी पर आखिरी तर्पण करने जा रहे थे। इस दौरान उनके तीनों बच्चे भी जाने की जिद करने लगे और तर्पण कार्यक्रम देखने के लिए साथ में चले गए। जब पिता मेघ सिंह पितरों को पानी दे रहे थे तभी एक बच्चे का पैर फिसल गया और और यह देखते ही एक के बाद एक दो अन्य भाई भी उसे बचाने के चक्कर में नदी में डूब गए। जब पिता मेघ सिंह व अन्य लोगों को पता लगा तो एक बच्चे को बचा लिया गया, लेकिन दो बच्चों का काफी देर तक कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस को सूचना दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने तत्काल सबलगढ़ के गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया तथा रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। आज सुबह दो बच्चों के शव नदी से सबलगढ़ के गोताखोरो ने बरामद किए। जिन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हुई, उनमें राहुल कुशवाह पुत्र मेघसिंह उम्र 18, गोलू कुशवाह पिता मेघसिंह कुशवाह उम्र 15 निवासी गढ़ शुगर फैक्ट्री कैलारस शामिल है। इस घटना के बाद बड़ा गांव में मातम का माहौल है और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस द्वारा मर्ग कम कर लिया गया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मुरैना के थाना कैलारस निवासी मेघ सिंह कुशवाह श्राद्ध पक्ष का आखिरी दिन होने पर गांव के नीचे स्थित कुंवारी नदी पर आखिरी तर्पण करने जा रहे थे। इस दौरान उनके तीनों बच्चे भी जाने की जिद करने लगे और तर्पण कार्यक्रम देखने के लिए साथ में चले गए। जब पिता मेघ सिंह पितरों को पानी दे रहे थे तभी एक बच्चे का पैर फिसल गया और और यह देखते ही एक के बाद एक दो अन्य भाई भी उसे बचाने के चक्कर में नदी में डूब गए। जब पिता मेघ सिंह व अन्य लोगों को पता लगा तो एक बच्चे को बचा लिया गया, लेकिन दो बच्चों का काफी देर तक कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस को सूचना दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने तत्काल सबलगढ़ के गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया तथा रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। आज सुबह दो बच्चों के शव नदी से सबलगढ़ के गोताखोरो ने बरामद किए। जिन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हुई, उनमें राहुल कुशवाह पुत्र मेघसिंह उम्र 18, गोलू कुशवाह पिता मेघसिंह कुशवाह उम्र 15 निवासी गढ़ शुगर फैक्ट्री कैलारस शामिल है। इस घटना के बाद बड़ा गांव में मातम का माहौल है और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस द्वारा मर्ग कम कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X