{"_id":"674535d07fd54df28c00e813","slug":"mp-morena-blast-news-four-killed-and-six-injured-in-explosion-house-in-morena-hindi-news-2024-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Morena Blast News: मुरैना में विस्फोट से चार की मौत, आधी रात मकान में धमाका, आसपास के घर भी गिरे, इतने घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Morena Blast News: मुरैना में विस्फोट से चार की मौत, आधी रात मकान में धमाका, आसपास के घर भी गिरे, इतने घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: उदित दीक्षित
Updated Tue, 26 Nov 2024 08:13 AM IST
सार
Morena Blast News: धमाके के बाद से प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं।आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है। एसपी समीर सौरभ ने बताया कि अभी जांच कर रहे हैं, पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
विज्ञापन
धमाके से चार मकान गिरे।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Morena Blast News: मध्यप्रदेश के मुरैना में रात करीब साढ़े 12 बजे एक मकान में ब्लास्ट हो गया है। हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिन्हेंह इलाज के लिए मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सभी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। ब्लास्ट शहर के टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी निवासी मुंशी राठौर के मकान में हुआ, इससे आसपास बने चार और मकान भी धराशाही हो गए।
Trending Videos
मुंशी राठौर के मकान में रहने वाले किरायेदार ब्लास्ट की जद में आए। वैजयंती कुशवाहा और उसकी शादीशुदा 45 वर्षीय बेटी विमला कुशवाहा की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं, धमाके की वजह से मुंशी के पड़ोस में बना राकेश राठौर का मकान भी ढह गया। उनकी पत्नी विद्या राठौड़ और पूजा राठौर की भी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं। आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है। मौके पर पहुंचे एसपी समीर सौरभ ने बताया कि अभी जांच कर रहे हैं। इस दौरान जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है।

कमेंट
कमेंट X