{"_id":"673dd714820fc6f442005191","slug":"mp-news-son-killed-mother-by-crushing-with-stone-in-morena-crime-news-2024-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: शराबी बेटे ने मां की पत्थर से कुचलकर की हत्या, फिर मौके से भागा, इस बात पर बना हैवान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: शराबी बेटे ने मां की पत्थर से कुचलकर की हत्या, फिर मौके से भागा, इस बात पर बना हैवान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: उदित दीक्षित
Updated Wed, 20 Nov 2024 06:03 PM IST
सार
दिमनी थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि जतवार के पुरा में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की हत्या उनके बेटे ने की है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
बेटे ने की मां की हत्या।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के जतवार के पुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शराबी बेटे ने अपनी वृद्ध मां की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी बेटे पर केस दर्ज मामले की जांच शुरू की है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, रामकली जाटव अपने घर पर सो रही थीं। इस दारौन उनका शराबी बेटा वहां पहुंचा और मां के साथ मारपीट शुरू कर दी। बुजुर्ग मां के घायल होने पर उसने उनके सिर पर भारी पत्थर पटक दिया। इससे रामकली की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पारिवारिक कलह बनी वजह
मां के हत्या के पीछे की वजह पारिवारिक है। बताया गया कि आरोपी बेटे की शादी एक साल पहले हुई थी। पिछले 15 दिन से वह अपनी पत्नी के साथ लगातार विवाद कर रहा था और उसके साथ मारपीट भी करता था। हर बार विवाद के दौरान बुजुर्ग मां बीच में आ जाती थी और झंगड़े को शांत कराने की कोशिश करती थीं। इसी बात को लेकर बेटा मां से नाराज था।
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की तलाश
दिमनी थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि जतवार के पुरा निवासी रामकली जाटव की हत्या उनके बेटे ने की है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X