{"_id":"5ec6675f3329761dbf720d75","slug":"mp-two-men-were-arrested-for-shooting-obscene-video-of-quarantined-woman","type":"story","status":"publish","title_hn":"मध्यप्रदेश : क्वारंटीन सेंटर में नहाती हुई महिला का बनाया वीडियो, दो युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मध्यप्रदेश : क्वारंटीन सेंटर में नहाती हुई महिला का बनाया वीडियो, दो युवक गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rohit Ojha
Updated Thu, 21 May 2020 05:44 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
विज्ञापन
मध्यप्रदेश के सागर जिले के एक क्वारंटीन सेंटर में नहा रही महिला का वीडियो बनाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने महिला पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का भी दवाब बनाया।
Trending Videos
सागर जिले के गढ़ाकोटा पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश बंजारा ने गुरुवार को बताया कि दमोह जिले की रहने वाली युवती की शिकायत पर 20 और 23 वर्षीय दो युवकों को अश्लील वीडियो बनाने तथा वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने के आरोप में बुधवार रात गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बंजारा ने बताया कि शिकायतकर्ता युवती इंदौर से वापस आने के बाद अपनी सहेली के साथ सागर जिले के भटौली गांव में प्रशासन द्वारा निर्धारित क्वारंटीन सेंटर में रह रही थी। सेंटर में बनाए गए अस्थाई स्नानगृह में युवती के स्नान करने के दौरान आरोपियों ने उसका कथित वीडियो बना लिया था।
आरोपियों ने बाद में युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की कथित रूप से धमकी दी और उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। लेकिन युवती ने दबाव में नहीं आते हुए इस मामले की पुलिस में शिकायत कर दी।
उन्होंने बताया कि युवती की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला किया गया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।