{"_id":"686d313e365b306bc40adee5","slug":"due-to-the-continuous-24-hours-of-heavy-rain-in-the-district-life-in-the-district-is-disrupted-and-the-water-level-of-narmada-river-tawadam-is-also-rising-rapidly-narmadapuram-news-c-1-1-noi1406-3145936-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narmadapuram News: नर्मदा का बढ़ा जलस्तर,दलहन फसलों को नुकसान,नर्मदापुरम में बाढ़ जैसे हालात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narmadapuram News: नर्मदा का बढ़ा जलस्तर,दलहन फसलों को नुकसान,नर्मदापुरम में बाढ़ जैसे हालात
न्यूज डेस्क अमर उजाला नर्मदापुरम
Published by: नर्मदापुरम ब्यूरो
Updated Wed, 09 Jul 2025 07:04 PM IST
विज्ञापन

नर्मदापुरम में बारिश की वजह से नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है।
विज्ञापन
नर्मदापुरम जिले में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। लगातार तेज बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। निचली बस्तियों में बारिश का पानी लोगों के घरों में भर गया है। वहीं नर्मदा नदी एवं तवाडेम का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। बारिश होने से दलहन फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना है। सोयाबीन और मक्का की फसलों को लेकर किसान चिंतित हैं।

Trending Videos
तेज बारिश होने से नर्मदापुरम, पिपरिया,सिवनी मालवा सहित ग्रामीण अंचलों में के कई घरों में पानी भर गया है। घरों में रखी राशन सामग्री पानी में भीग गई है। इससे गरीब परिवारों के ऊपर राशन का संकट आ गया है। फिलहाल राशन सामग्री भी स्थानीय प्रशासन टीम उपलब्ध करा रही है। शिक्षा विभाग ने आगामी आदेश तक जिले के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किये । बरगी डेम के गेट खुल जाने से नर्मदा नदी में जलस्तर बढ़ गया है। वर्तमान में नर्मदा नदी का जलस्तर 947 फीट पर पहुँच गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें-एक घंटे की बारिश से जिला अस्पताल तालाब में तब्दील, प्रबंधक पर लापरवाही के आरोप, मरीज परेशान
जलस्तर को देखते हुये प्रशासन की टीम को घाटों पर मुस्तेद रहने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिये गये हैं।टीम द्वारा श्रद्धालुओं को घाट पर जाने से रोका जा रहा है। वहीं लगातार तवाडेम के कैचमेंट एरिया में भी बारिश हो रही है। डेम का जलस्तर 1139 फीट हो गया है। तवाडेम के गेट 1166 फीट होने पर खोल दिए जाते हैं। डेम प्रशासन द्वारा डेम से लगे गांवों में मुनादी भी कराई जा रही है।