{"_id":"68dd1ab23a02cc231e050070","slug":"is-he-an-mp-or-a-god-the-mp-was-trolled-there-was-a-long-queue-of-farmers-for-fertilizer-on-the-other-hand-the-mp-was-worshipping-himself-narmadapuram-news-c-1-1-noi1406-3469274-2025-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narmadapuram News: खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन दूसरी तरफ सांसद खुद की कर रहे पूजा, फूलों से तुल रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narmadapuram News: खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन दूसरी तरफ सांसद खुद की कर रहे पूजा, फूलों से तुल रहे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नर्मदापुरम
Published by: नर्मदापुरम ब्यूरो
Updated Wed, 01 Oct 2025 10:54 PM IST
सार
नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी का फूलों से अभिषेक वाला वीडियो वायरल हुआ। नवरात्रि कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन पर पुष्पवर्षा की गई। वीडियो सामने आते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। कांग्रेस व किसानों ने इसे गरिमा भंग बताया और खाद संकट के बीच सांसद के इस कृत्य की कड़ी आलोचना की।
विज्ञापन
नर्मदापुरम में सांसद को फूलों से तौलते लोग
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
नर्मदापुरम-सांसद दर्शन सिंह चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका फूलों से अभिषेक किया जा रहा है। यह आयोजन सिवनी-मालवा तहसील के बनापुरा में नवरात्रि के अवसर पर आयोजित किया गया था, जहां सांसद अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सांसद का फूलों से अभिषेक किया गया। अभिषेक के दौरान सांसद शांत मुद्रा में बैठे रहे और उन पर फूलों की बरसात होती रही।
Trending Videos
दरअसल नवरात्रि के अवसर पर बनापुरा की निलय ड्रीम्स कॉलोनी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सांसद अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। सांसद दर्शन सिंह का अभिषेक किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दी रहे हैं। कई यूजर्स ने तो धार्मिक आयोजन की गरिमा से खिलवाड़ तक बताया, तो कुछ का कहना कि यह भगवान बनने की तैयारी है। इस तरह से सांसद को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मां की कृपा!: दर्शन कर लौट रहे मजदूर की किस्मत चमकी, रास्ते में चमकता पत्थर देख उठाया, वो निकला लाखों का हीरा
जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय नर्मदापुरम ने भी सांसद के इस कृत्य को निंदनीय बताते हुए कहा कि सांसद जी को यह समझना चाहिए कि वह किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं। जबकि जिले का किसान खाद के लिए परेशान हो रहा है। पुलिस खाद की लाइनों में खड़े किसानों पर डंडे बरसा रही है। सांसद ने रिकार्ड ही तोड़ दिया है और शंकर जी बनकर बैठ गए और अपने ऊपर पुष्पवर्षा करा रहे हैं। भगवान की तरह मंत्रोच्चार के साथ सांसद का फूलों से अभिषेक किया जा रहा था। इस वीडियो को सांसद जी ने अपने फेसबुक पर भी शेयर की और कुछ समय बाद हटा लिया। हटाने से कुछ नहीं होता है, यह वीडियो पूरे देश में फैल गया है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद किसानों ने भी सांसद की निंदा की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सांसद को माफी मांगना चाहिए। वहीं किसानों का कहना है कि किसान वर्तमान में खाद की समस्या से जूझ रहा है और किसानों की सुध सांसद को लेने की वजह पर अपने ऊपर पुष्पवर्षा करा रहे हैं। किसान पुलिस के डंडे खा रहे है और सांसद जी भगवान बन रहे है।जिस तरह का वीडियों हमारे पास आया है उससे लगता है कि सांसद जी अपने आपको भगवान समझ रहे है।

कमेंट
कमेंट X