{"_id":"69771eb0ee5dbb6faa018542","slug":"republic-day-the-77th-republic-day-was-celebrated-in-a-dignified-manner-in-narmadapuram-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Republic Day: नर्मदापुरम पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह, मंत्री नरेंद्र शिवाजी ने ली परेड की सलामी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Republic Day: नर्मदापुरम पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह, मंत्री नरेंद्र शिवाजी ने ली परेड की सलामी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नर्मदापुरम
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:28 PM IST
विज्ञापन
सार
नर्मदापुरम के पुलिस परेड ग्राउंड में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटैल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्कूली बच्चों की परेड व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण रहीं। करीब 800 बच्चों ने पीटी प्रदर्शन किया।
परेड की सलामी लेते मंत्री नरेंद्र शिवाजी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस परेड ग्राउंड पर 77वां गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी और स्कूली विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ और स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा।
ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया विंटर गेम्स: मैहर की उद्रेका सिंह बनीं भारत की सबसे तेज महिला आइस स्केटर, जीता स्वर्ण पदक
वहीं करीब 800 नन्हे मुन्ने स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रीति का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ. सीताशरन शर्मा, सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह, एसपी साई कृष्ण एस थोटा सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Trending Videos
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ और स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया विंटर गेम्स: मैहर की उद्रेका सिंह बनीं भारत की सबसे तेज महिला आइस स्केटर, जीता स्वर्ण पदक
वहीं करीब 800 नन्हे मुन्ने स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रीति का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ. सीताशरन शर्मा, सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह, एसपी साई कृष्ण एस थोटा सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X