{"_id":"63f852100ef741e0c2062756","slug":"accident-in-madhya-pradesh-bus-returning-from-marriage-ceremony-in-kareli-overturned-three-killed-many-injured-2023-02-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसा: करेली में विवाह समारोह से लौट रही बस पलटी, तीन की मौत, 18 से ज्यादा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसा: करेली में विवाह समारोह से लौट रही बस पलटी, तीन की मौत, 18 से ज्यादा घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अंकिता विश्वकर्मा
Updated Fri, 24 Feb 2023 11:54 AM IST
सार
करेली में विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही लोगों से भरी बस पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है, जबकि 18 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। हादसा करेली थाना क्षेत्र में हुआ।
विज्ञापन
MP में दर्दनाक सड़क हादसा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर में एक भीषण सड़क हादसें में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बांसखेड़ा से एक शादी समारोह में सतधारा आई बस लौटते समय पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और करीब 15 लोग सामान्य रूप से घायल हैं।
बताया जा रहा है कि वैवाहिक कार्यक्रम के बाद वापस जाते समय करेली थाना क्षेत्र के लिंगा तिराहे पर यह हादसा हुआ। गलत दिशा से आकर हाईवे के किनारे पर बने डिवाइडर से टकराकर बस पलट गई। बस वैवाहिक कार्यक्रम से लोगों को लेकर सतधारा से बांसखेड़ा जा रही थी दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।
दुर्घटना गुरुवार रात 10:30 से 11 बजे के बीच हुई। पारुल ट्रेवल्स की बस हादसे का शिकार हुई है। जानकारी मिली है कि बस वैवाहिक कार्यक्रम से लोगों को लेकर सतधारा से बांसखेड़ा रही थी। घटना स्थल करेली से करीब 10 किमी दूर है। दुर्घटनाग्रस्त बस को बाद में सीधा कर दिया गया। मृतकों के नाम कार्तिक गुर्जर (16), पहलवान सराठे (60) और उदयराम ठाकुर (55) हैं। ये तीनों बांसखेड़ा थाना सांईखेड़ा जिला नरसिंहपुर के निवासी हैं।
ड्राइवर पर होगी कार्रवाई
करेली थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि एक बस साईंखेड़ा थाना क्षेत्र से बरमान सतधारा किसी कार्यक्रम में आई थी। कार्यक्रम से लौट कर ये लोग वापस जा रहे थे। बस के ड्राइवर ने बस को फोरलेन हाईवे पर रॉन्ग साइड में डाल दिया, जिससे डिवाइडर से बस टकरा गई और पलट गई। बस के पलटने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। एक बालक की अस्पताल पहुंचकर मौत हो गई। बाकी घायलों को अस्पताल भेजा है, उनमें से पांच को जिला अस्पताल भेजा है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि वैवाहिक कार्यक्रम के बाद वापस जाते समय करेली थाना क्षेत्र के लिंगा तिराहे पर यह हादसा हुआ। गलत दिशा से आकर हाईवे के किनारे पर बने डिवाइडर से टकराकर बस पलट गई। बस वैवाहिक कार्यक्रम से लोगों को लेकर सतधारा से बांसखेड़ा जा रही थी दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्घटना गुरुवार रात 10:30 से 11 बजे के बीच हुई। पारुल ट्रेवल्स की बस हादसे का शिकार हुई है। जानकारी मिली है कि बस वैवाहिक कार्यक्रम से लोगों को लेकर सतधारा से बांसखेड़ा रही थी। घटना स्थल करेली से करीब 10 किमी दूर है। दुर्घटनाग्रस्त बस को बाद में सीधा कर दिया गया। मृतकों के नाम कार्तिक गुर्जर (16), पहलवान सराठे (60) और उदयराम ठाकुर (55) हैं। ये तीनों बांसखेड़ा थाना सांईखेड़ा जिला नरसिंहपुर के निवासी हैं।
ड्राइवर पर होगी कार्रवाई
करेली थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि एक बस साईंखेड़ा थाना क्षेत्र से बरमान सतधारा किसी कार्यक्रम में आई थी। कार्यक्रम से लौट कर ये लोग वापस जा रहे थे। बस के ड्राइवर ने बस को फोरलेन हाईवे पर रॉन्ग साइड में डाल दिया, जिससे डिवाइडर से बस टकरा गई और पलट गई। बस के पलटने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। एक बालक की अस्पताल पहुंचकर मौत हो गई। बाकी घायलों को अस्पताल भेजा है, उनमें से पांच को जिला अस्पताल भेजा है।

कमेंट
कमेंट X