{"_id":"64d26bdd089abecaaa006596","slug":"fake-photo-made-while-taking-over-as-collector-narsinghpur-dm-was-also-shocked-to-see-the-picture-with-him-2023-08-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: कलेक्टर का पदभार ग्रहण करते बनाई फेक फोटो, अपने साथ तस्वीर देख नरसिंहपुर DM भी चौंकीं, कराया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: कलेक्टर का पदभार ग्रहण करते बनाई फेक फोटो, अपने साथ तस्वीर देख नरसिंहपुर DM भी चौंकीं, कराया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Tue, 08 Aug 2023 09:52 PM IST
सार
सोशल मीडिया में नरसिंहपुर कलेक्टर का पदभार ग्रहण करते हुए एक युवक द्वारा फोटो वायरल की गई थी। वायरल फोटो में वर्तमान कलेक्टर ऋजु बाफना द्वारा बुके देकर उसका स्वागत करते हुए दिखाई दे रही थी। दूसरे फोटो में युवक नरसिंहपुर कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे हुए दिख रहा था।
विज्ञापन
फेक फोटो बनाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण का फर्जी फोटो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फोटो में नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना स्वयं युवक को बुके देकर उसका स्वागत कर रही थीं। वायरल फोटो देखकर नरसिंहपुर कलेक्टर भी अचंभित रह गईं। युवक ने किराये की गाड़ी में बकायदा अपर सचिव भी लिखा रखा था।
बता दें कि सोशल मीडिया में नरसिंहपुर कलेक्टर का पदभार ग्रहण करते हुए एक युवक द्वारा फोटो वायरल की गई थी। वायरल फोटो में वर्तमान कलेक्टर ऋजु बाफना द्वारा बुके देकर उसका स्वागत करते हुए दिखाई दे रही थी। दूसरे फोटो में युवक नरसिंहपुर कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे हुए दिख रहा था। वायरल फोटो देखकर वर्तमान नरसिंहपुर कलेक्टर ऋतु वाफना अंचभित हो गई थीं। उन्होंने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे।
डीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि युवक की शिनाख्त के लिए सायबर सेल की मदद ली गई। युवक ने जिस नंबर से सोशल मीडिया में फोटो वायरल की थी। उसकी लोकेशन जबलपुर जिले के तिलवारा थानांतर्गत शास्त्री नगर मिली थी। पुलिस ने दबिश दी तो उसके घर के बाहर अधिकारी जैसी एक गाड़ी मिली। इस पर अपर सचिव लिखा हुआ था। युवक ने घर व गाड़ी किराये में लेकर रखी गई थी। युवक की पहचान महाराष्ट के गोदिंया जिला निवासी राहुल गिरी के रूप में हुई है। वह बीएससी तक पढ़ा हुआ है और लैब टैक्नीशियन के रूप में प्राइवेट जॉब करता था। उसके पिता भी प्राइवेट जॉब करते हैं। युवक ने फोटोशॉप में एडिट कर फोटो वायरल की थी। प्रारंभिक जांच में युवक का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। तिलवारा थाने में धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Trending Videos
बता दें कि सोशल मीडिया में नरसिंहपुर कलेक्टर का पदभार ग्रहण करते हुए एक युवक द्वारा फोटो वायरल की गई थी। वायरल फोटो में वर्तमान कलेक्टर ऋजु बाफना द्वारा बुके देकर उसका स्वागत करते हुए दिखाई दे रही थी। दूसरे फोटो में युवक नरसिंहपुर कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे हुए दिख रहा था। वायरल फोटो देखकर वर्तमान नरसिंहपुर कलेक्टर ऋतु वाफना अंचभित हो गई थीं। उन्होंने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि युवक की शिनाख्त के लिए सायबर सेल की मदद ली गई। युवक ने जिस नंबर से सोशल मीडिया में फोटो वायरल की थी। उसकी लोकेशन जबलपुर जिले के तिलवारा थानांतर्गत शास्त्री नगर मिली थी। पुलिस ने दबिश दी तो उसके घर के बाहर अधिकारी जैसी एक गाड़ी मिली। इस पर अपर सचिव लिखा हुआ था। युवक ने घर व गाड़ी किराये में लेकर रखी गई थी। युवक की पहचान महाराष्ट के गोदिंया जिला निवासी राहुल गिरी के रूप में हुई है। वह बीएससी तक पढ़ा हुआ है और लैब टैक्नीशियन के रूप में प्राइवेट जॉब करता था। उसके पिता भी प्राइवेट जॉब करते हैं। युवक ने फोटोशॉप में एडिट कर फोटो वायरल की थी। प्रारंभिक जांच में युवक का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। तिलवारा थाने में धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

कमेंट
कमेंट X