{"_id":"644ea3127f6d9032aa0f0444","slug":"mp-news-mla-jalam-singh-patel-s-son-dies-of-heart-attack-found-dead-in-room-2023-04-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे की हार्टअटैक से मौत, कमरे में मृत पाया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे की हार्टअटैक से मौत, कमरे में मृत पाया गया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sun, 30 Apr 2023 10:49 PM IST
सार
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे मोनू उर्फ मणि नागेंद्र सिंह पटेल की रविवार देर रात हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। मोनू भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे थे।
विज्ञापन
विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू सिंह पटेल का निधन हो गया।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर जिले से दुखद खबर सामने आई है। गोटेगांव से भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे युवा नेता मोनू पटेल का ह्रदयगति रुक जाने से निधन हो गया। वह अपने घर में कमरे में था। मां ने खाने के लिए बुलाया लेकिन जब कोई आवाज नहीं आई तो जाकर देखा गया, मोनू बिस्तर पर उल्टा पड़ा हुआ मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि भाजपा के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणिनागेंद्र उर्फ मोनू पटेल का रविवार 30 अप्रैल निधन हो गया। सूत्रों के मुताबिक दोपहर एक बजे मोनू अपने कमरे में गए थे। उसके बाद शाम 6 बजे तक जब उनका कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने पतासाजी की। बताया जाता है कि मोनू कमरे में बेसुध पड़ा था। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि दो हफ्ते पहले ही केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल को एक दलित युवक पर सामूहिक हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। विशेष न्यायालय द्वारा जेल भेजे जाने के बाद उसे हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था। मोनू पटेल की जिले के युवाओं में काफी पकड़ थी और उनकी मौत की खबर से गोटेगांव सहित पूरे नरसिंहपुर जिले में शोक का माहौल है।
Trending Videos
बता दें कि भाजपा के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणिनागेंद्र उर्फ मोनू पटेल का रविवार 30 अप्रैल निधन हो गया। सूत्रों के मुताबिक दोपहर एक बजे मोनू अपने कमरे में गए थे। उसके बाद शाम 6 बजे तक जब उनका कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने पतासाजी की। बताया जाता है कि मोनू कमरे में बेसुध पड़ा था। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि दो हफ्ते पहले ही केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल को एक दलित युवक पर सामूहिक हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। विशेष न्यायालय द्वारा जेल भेजे जाने के बाद उसे हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था। मोनू पटेल की जिले के युवाओं में काफी पकड़ थी और उनकी मौत की खबर से गोटेगांव सहित पूरे नरसिंहपुर जिले में शोक का माहौल है।

कमेंट
कमेंट X