सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Narsinghpur News ›   MP News: The culvert of state highway connecting Narsinghpur to Hoshangabad collapsed due to heavy rain

MP News: तेज बारिश से ढही नरसिंहपुर को होशंगाबाद से जोड़ने वाले स्टेट हाईवे की पुलिया, आवागमन पूरी तरह ठप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर Published by: दिनेश शर्मा Updated Sat, 05 Jul 2025 07:05 PM IST
विज्ञापन
सार

नरसिंहपुर जिले में लगातार बारिश से करेली-गाडरवारा मार्ग की स्टेट हाईवे 22 पर बनी पुलिया धराशायी हो गई। हादसा सुबह हुआ, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। प्रशासन ने मार्ग बंद कर वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया है। बारिश जारी रही तो स्थिति और खराब हो सकती है।

MP News: The culvert of state highway connecting Narsinghpur to Hoshangabad collapsed due to heavy rain
नरसिंहपुर इलाके में तेज बारिश से पुलिया टूट गई। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। नरसिंहपुर जिले में लगातार बारिश से स्टेट हाईवे की पुलिया धराशायी हो गई। हादसा सुबह के वक्त हुआ। यदि ये दुर्घटना रात में होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
loader
Trending Videos


बता दें कि नरसिंहपुर जिले में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते करेली-गाडरवारा मार्ग पर बनेसुर और बटेसरा के बीच बनी स्टेट हाईवे 22 की पुलिया अचानक धंस गई। फिलहाल बैरिकेड लगाकर वाहनों को दूसरे ग्रामीण मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है, लेकिन बारिश जारी रही तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं। लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार सुबह से ही जिले के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप है। नदियां उफान पर हैं, पुल बहने की कगार पर हैं और ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर आवाजाही करनी पड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन




स्टेट हाईवे-22 पर संपर्क टूटा
शनिवार सुबह 7 बजे बंदेसुर और बटेसरा के बीच स्टेट हाईवे-22 पर एक पुलिया अचानक धंस गई। इसके चलते करेली से गाडरवारा का सीधा संपर्क टूट गया है। भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है और हल्के वाहन भी वैकल्पिक मार्ग से बड़ी मुश्किल से जा पा रहे हैं।

जबलपुर-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे भी अवरुद्ध
भरवारा तिराहा के पास एक विशालकाय पेड़ गिरने से जबलपुर-नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग भी पूरी तरह जाम हो गया है। छोटे वाहन डांगीढाना मार्ग से होकर निकलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वहां भी कीचड़ और पानी भरने से फिसलन की स्थिति बनी हुई है।

 

MP News: The culvert of state highway connecting Narsinghpur to Hoshangabad collapsed due to heavy rain
नरसिंहपुर में लगातार बारिश से कई रास्ते अवरुद्ध हो गए - फोटो : अमर उजाला
गोटेगांव तहसील में खतरे की घंटी: पुल अधूरा, नदी उफान पर
श्रीनगर क्षेत्र में दतला नाला और ऊमर नदी उफान पर हैं। श्रीनगर से उमरिया मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। इस मार्ग पर पिछले दो साल से पुल निर्माण का काम अधूरा पड़ा है। ठेकेदार की लापरवाही के चलते पुल अब तक नहीं बन सका, जिससे अब तेज बहाव में इसके बह जाने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों को मजबूरी में नदी पार करनी पड़ रही है, वो भी जान जोखिम में डालकर। तेज बहाव के बीच लोग अपनी जान हथेली पर लेकर किसी तरह इस पार से उस पार पहुंच रहे हैं।

रस्सी के सहारे नदी पार कर रहे ग्रामीण
जयथारी गांव का हाल और भी गंभीर है। इमलिया और जयथारी गांव के बीच का पुल पिछले 5-6 वर्षों से अधूरा है। ऐसे में श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर लौट रहे ग्रामीणों को रस्सी के सहारे या नाव से नदी पार करनी पड़ी। बारिश से नदी में तेज बहाव है, जिससे जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को कई बार पुल निर्माण को लेकर अवगत कराया गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला।

बच्चों की पढ़ाई पर भी असर
ग्रामीण इलाकों के बच्चों की पढ़ाई पर भी बारिश का असर पड़ा है। कई माता-पिता बच्चों को शहरों में किराए के मकानों में रखकर पढ़ाई जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं जिनके पास ऐसा विकल्प नहीं है, वे बच्चे स्कूल ही नहीं जा पा रहे हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिले में अब तक 10 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। अगर इसी तरह बारिश जारी रही तो हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed