सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Narsinghpur News ›   MP Weather News: Flood like situation in Narsinghpur, water level of Narmada rises

MP Weather News: नर्मदा में उफान, नरसिंहपुर के बिगड़े हालात, पुल डूबने से गांवों का संपर्क टूटा, स्कूल बंद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Tue, 08 Jul 2025 05:43 PM IST
विज्ञापन
सार

नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से बरमान घाट का पुल डूबने की कगार पर है, जबकि रेतघाट का पुल पहले ही जलमग्न हो चुका है। ककराघाट और झांसी घाट के पुलों पर भी पानी चढ़ गया है, जिससे क्षेत्रीय संपर्क मार्ग बंद कर दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भर जाने से कई मकानों में पानी घुस गया है। 

MP Weather News: Flood like situation in Narsinghpur, water level of Narmada rises
नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से हालात गंभीर हो गए हैं। नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं और ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है।

loader
Trending Videos


बरमान घाट का पुल डूबने की कगार पर, रेतघाट का पुल जलमग्न
बरमान का पुराना पुल अब खतरे की जद में आ चुका है। नर्मदा का पानी पुल से लगकर बह रहा है। यदि जलस्तर यूं ही बढ़ता रहा, तो पुल अगले कुछ घंटों में डूब सकता है। वहीं रेतघाट का पुल पहले ही पूरी तरह पानी में समा चुका है, जिससे क्षेत्रीय आवागमन प्रभावित हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ककरा घाट का संपर्क टूटा, झांसी घाट भी खतरे में
ककराघाट का पुल दो से तीन फीट पानी के नीचे है, जिससे तेंदूखेड़ा और गाडरवारा के बीच सीधा संपर्क पूरी तरह कट गया है। झांसी घाट का पुल भी डूबने की कगार पर है। सुरक्षा की दृष्टि से नरसिंहपुर से जबलपुर की ओर जाने वाला मार्ग बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी और आरएसएस पर विवादित कार्टून बना मुसीबत, कोर्ट ने ठुकराई अग्रिम जमानत

ग्रामीण जान जोखिम में डालकर बहती लकड़ी पकड़ते नजर आए
बाढ़ के पानी में बहकर आ रही लकड़ी को ग्रामीण जान की परवाह किए बिना पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। यह दृश्य प्रशासन की चिंता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।

हर गांव में भरा पानी, कई घरों में घुसा पानी
जिले के लगभग हर गांव में पानी भर गया है। कई मकानों के अंदर तक पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों में पहली बार ऐसे हालात बने हैं।

अब तक कोई जनहानि नहीं, लेकिन खतरा बरकरार
फिलहाल राहत की बात यह है कि अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि, बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा, जिससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें-  मंत्री सारंग बोले- जीतू पटवारी ने रचा स्क्रिप्टेड ड्रामा, अफसरशाही को किया अपमानित, माफी मांगे

कलेक्टर सतर्क, स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी
जिले के कलेक्टर ने हालात की गंभीरता को देखते हुए 8 और 9 जुलाई को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय और केंद्रीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। शिक्षक एवं कर्मचारी विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है।

मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 48 घंटे भारी
मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों-नालों के पास न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें। जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed