{"_id":"648c5114512446031700d769","slug":"narsinghpur-aman-became-fazil-for-the-sake-of-love-married-in-ram-temple-with-mantras-2023-06-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur: मोहब्बत की खातिर फाजिल बन गया अमन, मंत्रों के साथ राम मंदिर में की शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur: मोहब्बत की खातिर फाजिल बन गया अमन, मंत्रों के साथ राम मंदिर में की शादी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: रवींद्र भजनी
Updated Fri, 16 Jun 2023 05:41 PM IST
सार
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में मोहब्बत की खातिर एक मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म अपनाया। फिर दोनों की शादी राम मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई।
विज्ञापन
टीकमगढ़ में मुस्लिम युवक ने प्यार की खातिर धर्म बदल लिया।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में मोहब्बत का अनूठा मामला सामने आया है। गाडरवारा तहसील के चीचली में रहने वाले फाजिल खान ने हिंदू प्रेमिका की मोहब्बत हासिल करने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया और अमन राय बन गया। फिर दोनों का राम मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न हुआ।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
मामला नरसिंहपुर जिले का है। गाडरवारा तहसील के चीचली में रहने वाले युवक फाजिल खान को करेली के आमगांव में रहने वाली सोनाली से पांच साल पहले प्यार हो गया था। दोनों का परिचय डमरू घाटी शिव मंदिर में हुआ था। उसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। यह बढ़कर प्यार-मोहब्बत तक चली गई। दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत विवाह किया। शिवकुमार दुबे, दीपक काछी और इमाम बी ने साक्ष्य के तौर पर हस्ताक्षर किए। जब दोनों के विवाह का पर्चा विशेष विवाह अधिकारी के नोटिस बोर्ड पर चस्पा हुआ तो मामला सुर्खियों में आ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सामाजिक संगठनों ने दबाव बनाया तो सोनाली की खातिर फाजिल ने हिंदू धर्म अपनाया और दोनों ने राम मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोबारा विवाह किया।
पिता ने भी बरसों पहले बदला था धर्म
बताया जाता है कि फाजिल के पिता ने भी बरसों पहले अपने प्यार को पाने के लिए धर्म बदला था। पहले उनका नाम पूरन मेहरा था, जो शेख अब्दुल बन गए थे। अब फाजिल के हिंदू धर्म अपनाने को घर वापसी बताया जा रहा है।
सनातन से पहले से था लगाव
फाजिल से अमन राय बनने के बाद उसने कहा कि पिता भी पहले सनातनी थे। उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल किया था। उसके ज्यादातर दोस्त हिंदू हैं। वह बरमान बाबा के यहां भी आता-जाता था। इस वजह से सनातन धर्म से उसका लगाव पहले से था। सोनाली से प्यार हुआ तो उसने सनातन धर्म में वापसी कर ली है।

कमेंट
कमेंट X