{"_id":"64a537041a4b89d4e4092a66","slug":"narsinghpur-news-three-cops-suspended-after-video-shows-woman-clinging-to-bonnet-of-moving-car-2023-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: चलती कार के बोनट पर लटकी रही महिला, वीडियो वायरल होने के बाद तीन पुलिसकर्मी निलंबित, जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: चलती कार के बोनट पर लटकी रही महिला, वीडियो वायरल होने के बाद तीन पुलिसकर्मी निलंबित, जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अंकिता विश्वकर्मा
Updated Wed, 05 Jul 2023 05:42 PM IST
सार
नरसिंहपुर में चलती कार के बोनट में महिला के चिपके होने का वीडियो सामने आने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
विज्ञापन
कार के बोनट पर चिपकी महिला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस जिस चलती कार में संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को ले जा रही थी, उसमें एक महिला के बोनट से चिपकने का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद राज्य सरकार ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने बुधवार को भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की पुष्टि की। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा, कि हमने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि सूचना मिलने के बाद एक पुलिस टीम सोमवार को ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए गोटेगांव शहर गई थी। जब पुलिसकर्मी दो आरोपियों को कार में थाने ला रहे थे तो एक महिला ने कार का बोनट पकड़ लिया था। एसपी ने कहा कि वीडियो में कार बहुत धीमी गति से चलती हुई और एक पुलिस स्टेशन के गेट में प्रवेश करती हुई दिखाई दे रही है।
Trending Videos
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने बुधवार को भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की पुष्टि की। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा, कि हमने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि सूचना मिलने के बाद एक पुलिस टीम सोमवार को ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए गोटेगांव शहर गई थी। जब पुलिसकर्मी दो आरोपियों को कार में थाने ला रहे थे तो एक महिला ने कार का बोनट पकड़ लिया था। एसपी ने कहा कि वीडियो में कार बहुत धीमी गति से चलती हुई और एक पुलिस स्टेशन के गेट में प्रवेश करती हुई दिखाई दे रही है।

कमेंट
कमेंट X