{"_id":"6874d62187a596b05006189d","slug":"si-hit-by-vehicle-while-returning-from-rajgarh-dies-on-spot-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3165894-2025-07-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: राजगढ़ से लौटते वक्त SI को वाहन ने मारी टक्कर, मौत; हादसा या साजिश? पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: राजगढ़ से लौटते वक्त SI को वाहन ने मारी टक्कर, मौत; हादसा या साजिश? पुलिस जांच में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 14 Jul 2025 03:56 PM IST
विज्ञापन
सार
गाडरवाड़ा थाने में पदस्थ एसआई नीलेश बड़कुर की उदयपुरा-बरेली रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वे ब्यावरा से जांच कर लौट रहे थे। पुलिस हादसे को साजिश मानकर भी जांच कर रही है। मृतक रायसेन के निवासी थे। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

मृतक एस आई
विज्ञापन
विस्तार
गाडरवाड़ा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक (एसआई) नीलेश बड़कुर की देर रात एक हादसे में मौत हो गई। वह राजगढ़ जिले के ब्यावरा से किसी मामले की जांच कर लौट रहे थे। इसी दौरान उदयपुरा-बरेली रोड पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ।

Trending Videos
गाडरवाड़ा थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि एसआई नीलेश बड़कुर किसी केस की जांच के लिए ब्यावरा गए थे। हालांकि, वह किस मामले से जुड़ी जांच थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह हादसा था या किसी साजिश के तहत उन्हें टक्कर मारी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पहले कटनी की युवती का किया अपहरण, फिर की हैवानियत; बाद में दमोह की घाटी में फेंककर भागे आरोपी
अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद मौके पर ही मौत
जानकारी के मुताबिक, लौटते समय जैसे ही वे उदयपुरा-बरेली रोड पर पहुंचे, किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि SI नीलेश कुछ दूरी तक घिसटते चले गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
ये भी पढ़ें- रतलाम में एंबुलेंस से ड्रग तस्करी का भंडाफोड़, 100 ग्राम एमडीएमए के साथ दो गिरफ्तार
रायसेन के रहने वाले थे
नीलेश बड़कुर मूल रूप से रायसेन जिले के उदयपुरा के रहने वाले थे। विभाग में उन्हें एक अनुशासित और मेहनती अधिकारी के रूप में जाना जाता था। उनके परिवार में कौन-कौन सदस्य हैं, यह जानकारी फिलहाल पुलिस के पास नहीं है। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस को शक है कि यह केवल एक्सीडेंट नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई टक्कर भी हो सकती है। इसलिए मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।