{"_id":"68c558c9aa8dff5b470c7db0","slug":"central-narcotics-bureau-neemuch-took-strong-action-against-drug-abuse-in-bihar-14684-bottles-of-codeine-phosphate-syrup-seized-near-nepal-border-neemuch-news-c-1-1-noi1436-3400164-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Neemuch News: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, नेपाल बार्डर के पाास जब्त की कोडीन फॉस्फेट सिरप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Neemuch News: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, नेपाल बार्डर के पाास जब्त की कोडीन फॉस्फेट सिरप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच
Published by: नीमच ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 06:38 PM IST
विज्ञापन
सार
यह कार्रवाई नेपाल और पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे जोकिहाट थाना क्षेत्र में की गई। गुप्त सूचना पर की गई इस छापेमारी के दौरान असहयोगी भीड़ का सामना करना पड़ा, लेकिन स्थानीय पुलिस की मदद से ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

अपराध (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों (सीबीएन) नीमच के दल ने बिहार राज्य के अररिया जिले में नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह क्षेत्र नेपाल और पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय तस्करी की सूचना पर कार्रवाई की है, जिसमें 98 कार्टून में रखी 14,684 बोतल कोडीन फॉस्फेट सिरप बरामद की है।

Trending Videos
सीबीएन के अधिकारियों को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संगठित गिरोह नशीली सिरप को नशे के नेटवर्क तक पहुंचाने की योजना बना रहा है। सीबीएन टीम ने पहले संदिग्ध परिसर पर निगरानी रखी। इसके बाद पुख्ता जानकारी मिलने पर एक सितंबर की रात बिहार के अररिया जिले के जोकिहाट थाना क्षेत्र में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को असहयोगी भीड़ का सामना करना पड़ा। फिर भी टीम ने धैर्य और साहस से ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। कार्टून में 14684 बोतल कोडीन फॉस्फेट सिरप जब्ती में ली गई और एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत सीज कर लिया गया है। डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर कार्यालय नीमच ने शनिवार को प्रेस नोट जारी कर कार्रवाई का खुलासा किया है। सीबीएन ने कहा कि वह नशीले पदार्थों और फार्मास्यूटिकल ड्रग्स के अवैध इस्तेमाल को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रखेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- MPPSC Topper: जिम्मेदारी के साथ थामा सपना, नवजात को गोद में लेकर दिया इंटरव्यू, मैहर की बेटी अब बनेंगी DSP
स्थानीय पुलिस की मदद से पूर्ण की कार्रवाई
जैसे ही सीबीएन के अधिकारियों ने दबिश दी तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया। मौके पर कई लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन सीबीएन के अधिकारी पीछे नहीं हटे और जोकिहाट थाना पुलिस की मदद से कार्रवाई पूर्ण की। मौके से तस्कर भाग गए थे, सीबीएन ने केस दर्ज कर उनकी शिनाख्त और तलाश शुरू कर दी है।