{"_id":"68c26a140341c6378f077c13","slug":"corruption-in-mla-fund-sarpanch-secretary-made-railing-on-culvert-on-paper-investigation-exposed-the-truth-secretary-suspended-neemuch-news-c-1-1-noi1436-3392107-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Neemuch News: विधायक निधि में भ्रष्टाचार, सरपंच-सचिव ने कागजों में पुलिया पर लगाई रैलिंग, जांच में खुली पोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Neemuch News: विधायक निधि में भ्रष्टाचार, सरपंच-सचिव ने कागजों में पुलिया पर लगाई रैलिंग, जांच में खुली पोल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच
Published by: नीमच ब्यूरो
Updated Thu, 11 Sep 2025 12:34 PM IST
सार
जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा की विधायक निधि से वर्ष 2023 में पुलिया निर्माण कार्य के अंतर्गत रैलिंग के लिए एक लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे। सरपंच और सचिव ने संयुक्त हस्ताक्षर से एक फर्म को 62 हजार रुपए का भुगतान कर दिया, लेकिन रैलिंग नहीं लगाई गई।
विज्ञापन
फोटो फाइल
विज्ञापन
विस्तार
नीमच जिले में विधायक निधि से होने वाले निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सरपंच और सचिव ने मिलकर पुलिया पर रैलिंग निर्माण की राशि हड़प ली और कागजों में कार्य पूर्ण दिखा दिया। जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव ने बुधवार को पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया, जबकि सरपंच के खिलाफ अलग से कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा की विधायक निधि से वर्ष 2023 में पुलिया निर्माण कार्य के अंतर्गत रैलिंग के लिए एक लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे। निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत आमलीभाट को बनाई गई थी। सरपंच और सचिव ने संयुक्त हस्ताक्षर से एक फर्म को 62 हजार रुपए का भुगतान कर दिया, जबकि मौके पर रैलिंग कार्य हुआ ही नहीं। ढाबा निवासी हरिश कुमार की शिकायत पर जांच कराई गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पंचायत सचिव देवीलाल वर्मा को निलंबित कर दिया गया। निलंबन काल में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा और उनका मुख्यालय जनपद कार्यालय जावद रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत के बाद बनी रैलिंग
ढाबा के ग्रामीणों को बारिश के दौरान रैलिंग न होने से दिक्कतें झेलनी पड़ीं और हादसे का खतरा बना रहा। शिकायत के बाद पंचायत में हड़कंप मच गया और रैलिंग का काम पूरा किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि इससे पहले ही कार्य पूर्ण दिखाकर फर्जी बिल तैयार कर 62 हजार रुपए पंचायत खाते से निकाल लिए गए थे।
ये भी पढ़ें: दोस्त की दगाबाजी, पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें, मरने से पहले जवान ने लिखा छह पेज का नोट