{"_id":"68cd37fd7682aef8dd0c5cf4","slug":"in-neemuch-the-civil-surgeons-car-crushed-a-patient-and-the-police-seized-the-car-neemuch-news-c-1-1-noi1436-3422745-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Neemuch News: नीमच में सिविल सर्जन की कार ने मरीज को कुचला, पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Neemuch News: नीमच में सिविल सर्जन की कार ने मरीज को कुचला, पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच
Published by: नीमच ब्यूरो
Updated Fri, 19 Sep 2025 05:13 PM IST
विज्ञापन
सार
नीमच जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल की अनुबंधित कार ने मजदूर राजू मेघवाल (45) को कुचल दिया, जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर मृतक के परिजनों को सूचना दी और चालक की तलाश शुरू कर दी।

इस कार ने मजदूर को रौंदा था, जिसे पुलिस ने जब्त किया है।
विज्ञापन
विस्तार
नीमच जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल की कार ने शुक्रवार दोपहर को अस्पताल में उपचार करवाने आए मजदूर को कुचल दिया। इसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना के वक्त सिविल सर्जन की कार को ड्राइवर चला रहा था। पुलिस ने कार जब्त कर मृतक के परिजनों को सूचना दी है।

ये भी पढ़ें- सीधी-सिंगरौली हाईवे पर भीषण हादसा, खड़े ट्रक में जा टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, तीन की मौत, तीन घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला अस्पताल परिसर में शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे यह हादसा हुआ। सिविल सर्जन कार्यालय में अनुबंधित कार क्रमांक एमपी 13 ZV 4590 से सिविल सर्जन दफ्तर की तरफ आ रही थी, तभी गेट के पास आराम कर रहे मरीज राजू पिता हीरालला मेघवाल (45) निवासी राजपुरा थाना रामपुरा जिला नीमच के ऊपर से कार गुजर गई। इससे वह गंभीर घायल हो गया। आसपास के मौजूद लोगों ने तुरंत अस्पताल ले गए, जहां पर उपचार के दौरान दोपहर 2.30 बजे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई है, उसकी जेब में कुछ दवाइयां भी मिली। वह जिला अस्पताल में उपचार करवाने के लिए आया था, किंतु चालक की लापरवाही से उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। चालक कार मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। सूचना पर नीमच कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान जिला अस्पताल पहुंची, कार को जब्त किया। कार चालक की तलाश तेज कर दी है।
ये भी पढ़ें- सीधी हादसे के बाद सीएम का दौरा रद्द, अब त्योंथर में देंगे विकास की सौगात
थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान ने बताया कि सिविल सर्जन से अनुबंधित कार को बताया जा रहा है। पुलिस जानकारी जुटा रही है। कार चालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल कार को जब्ती में लिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। फिलहाल शव को शव परीक्षण गृह में रखा गया है।