{"_id":"63036da94f5ed751b52a5901","slug":"police-filed-fir-against-person-who-posted-objectionable-on-lord-krishna-in-gwalior","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: भगवान श्रीकृष्ण पर आपत्तिजनक पोस्ट से भड़का हिंदू समाज, थाने का घेराव कर गिरफ्तारी की मांग, FIR दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: भगवान श्रीकृष्ण पर आपत्तिजनक पोस्ट से भड़का हिंदू समाज, थाने का घेराव कर गिरफ्तारी की मांग, FIR दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Mon, 22 Aug 2022 05:21 PM IST
सार
फेसबुक आईडी पर श्रीकृष्ण भगवान पर एक शख्स ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है।
विज्ञापन
भगवान श्रीकृष्ण (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Social media
विज्ञापन
विस्तार
ग्वालियर में फेसबुक पर श्रीकृष्ण भगवान पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद बवाल खड़ा हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता और हिंदू समाज के लोगों ने जनकगंज थाना पुलिस को तहरीर देकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, संजय नगर निवासी वीरेंद्र बिसोटिया नाम के एक शख्स ने अपनी फेसबुक पर श्रीकृष्ण भगवान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट डाली। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसे संज्ञान में ले लिया। बजरंग दल के कार्यकर्ता अन्य लोगों के साथ मिलकर थाने पहुंचे और विरोध में जमकर हंगामा किया। उन्होंने नारेबाजी कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे लोगों की वजह से समाज में गलतफहमियां पैदा होती हैं। भगवान सभी के हैं।
बजरंग दल के प्रदेश सहसंयोजक मनोज बघेल का कहना है कि श्रीकृष्ण भगवान पर एक शख्स ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जल्द से जल्द जेल भेजने की मांग की है। जनक गंज थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार का कहना है कि श्रीकृष्ण भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, संजय नगर निवासी वीरेंद्र बिसोटिया नाम के एक शख्स ने अपनी फेसबुक पर श्रीकृष्ण भगवान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट डाली। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसे संज्ञान में ले लिया। बजरंग दल के कार्यकर्ता अन्य लोगों के साथ मिलकर थाने पहुंचे और विरोध में जमकर हंगामा किया। उन्होंने नारेबाजी कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे लोगों की वजह से समाज में गलतफहमियां पैदा होती हैं। भगवान सभी के हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बजरंग दल के प्रदेश सहसंयोजक मनोज बघेल का कहना है कि श्रीकृष्ण भगवान पर एक शख्स ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जल्द से जल्द जेल भेजने की मांग की है। जनक गंज थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार का कहना है कि श्रीकृष्ण भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।