{"_id":"658191a15728d0db8e0918c9","slug":"police-revealed-the-case-of-car-theft-in-toyota-showroom-2023-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Neemuch: टोयोटा शोरूम में हुई कार चोरी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Neemuch: टोयोटा शोरूम में हुई कार चोरी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 19 Dec 2023 06:20 PM IST
सार
Neemuch: नीमच में पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि सभी ने मिलकर सीहोर के तीन वेयर हाउस, इंदौर, उज्जैन, देवास के बाइक व कार शोरूम में चोरियों की है। आरोपियों ने सीहोर में एटीएम तोड़कर चोरी करना भी स्वीकार किया है।
विज्ञापन
तीन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नीमच सिटी पुलिस ने टोयोटा शोरूम में हुई कार चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। रिमांड अवधि में आरोपियों अर्जुन पिता सरदारसिंह, बंटी पिता मायाराम एवं बंटी पिता रामसिंह पुष्कर ने कई राज उगले हैं। इन्होंने पुलिस को बताया कि इनकी करीब 12 सदस्यों की गैंग है। बताया जा रहा है कि सभी ने मिलकर सीहोर के तीन वेयर हाउस, इंदौर, उज्जैन, देवास के बाइक व कार शोरूम में चोरियों की है। आरोपियों ने सीहोर में एटीएम तोड़कर चोरी करना भी स्वीकार किया है। रोहित, अर्जुन, मुकेश ने फरारी के दौरान आरोपियों की गैंग बनाई। इनकी गैंग में धार, होशंगाबाद, उज्जैन के आरोपी शामिल हैं। प्रदेश के 8 जिलों की पुलिस को इन आरोपियों की तलाश है।
Trending Videos
नीमच सिटी टीआई योगेंद्रसिंह सिसौदिया ने बताया कि शोरूम से कार चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में सामने आया है कि यह एक बड़ी गैंग है। रोहित, अर्जुन व मुकेश सभी होशंगाबाद व आसपास के निवासी हैं। इसमें रोहित व अर्जुन ममेरे भाई हैं। इन्होंने सीहोर में तीन वेयर हाउस से 200 बोरी गेहूं व अन्य उपज की चोरियां की। इस प्रकरण में इनके तीन साथी अभी सीहोर जेल में भी बंद हैं। इनकी गैंग में करीब 12 सदस्य हैं जो उज्जैन, धार, महिदपुर क्षेत्र के निवासी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एटीएम तोड़कर चोरी करना भी स्वीकारा
इन्होंने इंदौर में हुंडई, महिंद्रा व बाइक शोरूम के ताले तोड़कर चोरियां की हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने उज्जैन, इंदौर व भोपाल से बाइक, सीहोर में एटीएम तोड़कर चोरी करना भी स्वीकार किया है। आरोपियों ने देवास, उज्जैन, चित्तौड़गढ़, नीमच सहित प्रदेश के 8 से अधिक जिलों में घटनाओं को अंजाम दिया है। कई जिलों की पुलिस अभी भी इनकी तलाश कर रही है।
उज्जैन में रहते थे किराये पर
ऐसे में अन्य जिलों की पुलिस भी जल्द इन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी में है। टीआई सिसौदिया ने बताया कि इन्होंने मुकेश के साथ मिल 2012-13 में होशंगाबाद व सीहोर में चोरियों को अंजाम दिया। अपराधों के बाद ये फरारी के दौरान उज्जैन व अलग-अलग स्थानों पर रहे। उज्जैन में ये अन्य साथियों के यहां किराये से रहे। उसी दौरान इन्हें लालच देकर अपने साथ गैंग में शामिल करते हुए चोरियों को अंजाम दिया। इस तरह उज्जैन, महिदपुर, धार, होशंगाबाद व अन्य क्षेत्र के करीब 12 सदस्य शामिल है।