{"_id":"6973b3203adad6cc710528b9","slug":"chetan-kashyap-will-hoist-the-flag-in-ratlam-in-place-of-vijay-shah-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: गणतंत्र दिवस आयोजन के लिए मंत्रियों के जिले बदले, रतलाम में विजय शाह की जगह काश्यप फहराएंगे ध्वज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: गणतंत्र दिवस आयोजन के लिए मंत्रियों के जिले बदले, रतलाम में विजय शाह की जगह काश्यप फहराएंगे ध्वज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:13 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस पर विभिन्न जिलो में ध्वजारोहण के लिए पहले जारी किए कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। पहले जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री कुंवर विजय शाह का नाम रतलाम के ध्वज फहराने की जिलेवार सूची में जारी किया गया था। वहीं शुक्रवार को सूची में संशोधन कर 14 जिलों की नई सूची जारी की गई है। नई सूची के अनुसार अब कुंवर विजय शाह खंडवा में तथा उनके स्थान रतलाम में मंत्री चेतन्य काश्यप ध्वज फहराएंगे।
रतलाम में विजय शाह की जगह चेतन काश्वय फहराएंगे ध्वज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रतलाम में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिए मंत्री विजय शाह को मुख्य अतिथि बनाए जाने के फैसले को लेकर नया सियासी विवाद खड़ा हो गया था। कांग्रेस ने मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी का हवाला देते हुए फैसले का विरोध किया और इसे सेना और राष्ट्रीय सम्मान से जुड़ा मामला बताया है। अब मंत्रियों के जिले में बदलाव किया गया है।
Trending Videos
कांग्रेस का कहना है कि जिस मंत्री पर देश की बेटी और भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है, उसे गणतंत्र दिवस जैसे गरिमामय राष्ट्रीय पर्व पर मंच देना गलत संदेश देता है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि देश की बेटी और भारतीय सेना की बहादुर अधिकारी के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोलने वाले मंत्री को रतलाम में तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह न सिर्फ सेना का अपमान है, बल्कि संविधान और राष्ट्रीय मूल्यों के भी खिलाफ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- कर्नल सोफिया कुरैशी विवाद: MP मंत्री विजय शाह को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाने पर बवाल
स्वतंत्रता दिवस समारोह के पहले भी किया था कांग्रेस ने विरोध
मंत्री कुंवर विजय शाह को रतलाम में 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी मुख्य अतिथि बनाया गया था। तब भी कांग्रेस ने विरोध किया था तथा पुतला फूंककर व कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया था और प्रदर्शन कर शहर कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी थी कि देश की बेटी व महिला अधिकारी का अपमान करने वाले व्यक्ति को ध्वजारोहण नहीं करने देंगे। हालांकि बाद में कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह को ध्वजारोहण करने से नहीं रोका था तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्होंने ही रतलाम में ध्वजारोहण किया था।
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जारी
रतलाम में नेहरू स्टेडियम (पोलो ग्राउंड) में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। मुख्य समारोह के लिए जहां परेड की रिर्हसल की जा रही है वहीं समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, लाइट, साज-सज्जा आदि के कार्य किए जा रहे है। शुक्रवारको कलेक्टर मिशा सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नेहरू स्टेडियम पहुंचकर परेड की रिर्हसल का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधिक अधिकारियों को बैठक व्यवस्था, लाइट, साउंड सिस्टम, साज-सज्जा व साफ-सफाई व्यवस्था करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम डॉ.शालिनी श्रीवास्वत, नगर निगम आयुक्त अनिल भाना, शहर एसडीएम आर्चई हरित, रतलाम ग्रामीण के एसडीएम विवेक सोनकार आदि अधिकारी उपस्थित थे।

कमेंट
कमेंट X