{"_id":"697764692841660d7d0593ef","slug":"explosion-in-arms-shop-fire-breaks-out-shopkeeper-and-others-injured-ratlam-news-c-1-1-noi1428-3883057-2026-01-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ratlam News: रतलाम में हथियारों की दुकान में विस्फोट, आग लगने से दुकानदार सहित तीन झुलसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ratlam News: रतलाम में हथियारों की दुकान में विस्फोट, आग लगने से दुकानदार सहित तीन झुलसे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम Published by: रतलाम ब्यूरो Updated Mon, 26 Jan 2026 08:14 PM IST
Link Copied
माणकचौक थाना क्षेत्र के चांदनीचौक-लक्कड़पीठा रोड पर स्थित हथियारों की दुकान में विस्फोट हो गया और आग लग गई। दुकान में रखे कारतूसों से विस्फोट होना माना जा रहा है। हादसे में दुकानदार व वेल्डर सहित तीन व्यक्त गंभीर रूप से झुलस गए। विस्फोट होने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक रूप से माना जा रहा है कि वेल्डिंग करने के दौरान उड़ी चिंगारी दुकान में रखे कारतूसों के बक्सों में गिर गई और विस्फोट हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार चांदनीचौक कार्नर पर लक्कड़पीठा रोड पर हाजी मुल्ला अब्दुल कादर मुल्ला यूसुफ अली आर्म्स एंड एमुनेशन नाम से बंदूक, कारतूस आदि बेचने की दुकान है। सोमवार शाम करीब चार बजे वेल्डर 35 वर्षीय शेख रफीक उद्दीन पिता सलमीउद्दीन निवासी बाईजी का वास दुकान के शटर में वेल्डिंग का कार्य कर रहा था। उसका साथी 32 वर्षीय नाजिम पिता एङमद हुसैन निवासी अर्जुन नगर पास में खड़ा हुआ था तथा उसके पास ही दुकान के अंदर दुकान संचालक 58 वर्षीय यूसुफ अली पिता इशाक अली बोहरा निवासी सुनार बावड़ी बैठे हुए थे। तभी वेल्डिंग करते समय चिंगारी उड़ी और विस्फोट होने के साथ दुकान में आग लग गई। इससे दुकानदार यूसुफ अली, वेल्डरकर शेख रफीउद्दीन व उसका साथी नाजिम को भागने का मौका भी नहीं मिला और वे झुलस गए। वहीं दुकान में रखे बक्सों व फर्नीचर आदि में आग लगने से लपटें निकलने लगी और आसमान की तरफ धुआं ही धुआं हो गया। दुकान, वेल्डर व उसका साथी जैसे-तैसे बाहर निकलने और बचाओ-बचाओ… चिल्लाने लगे। नाजिम को तो झुलसने से शरीर में इतनी जलन हो रही थी कि वह सड़क पर इधर-उधर भागते हुए चिल्लाता रहा। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने का प्रयास करने लगे और नगर निगम के फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दमकल लेकर मौके पर पहुंचे तथा आग को पूरी तरह बुझाया।
अनेक कारतूसों के खाली खोखे मिले
सूचना मिलने पर एएसपी (रतलाम शहर) राकेश खाखा, एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, माणकचौक थाना प्रभारी पीआर डावरे, माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव और अन्य पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल व पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की। इसी बीच महापौर प्रहलाद पटेल भी वहां पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी ली। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार दुकान में रखे कारतूस से अनेक खाली खोखे मिले हैं। इससे माना जा रहा है कि कारतूसों के आग पकड़ने से विस्फोट हुआ होगा।
जांच की जा रही है
दुकानदार यूसुफ अली ने बताया कि दुकान के शटर में वेल्डिंग का कार्य कराया जा रहा था। तभी चिंगरी उड़ने से आग लग गई। एएसपी (रतलाम शहर) राकेश खाखा ने बताया कि हथियारों की लायसेंसी दुकान में विस्फोट होने व आग लगने की बात सामने आई है। दुकान में कारतूस के खाली खोखे दिखाई दे रहे हैं। कारतूस की वजह से विस्फोट हुआ या अन्य कारण से, यह जांच का विषय है। फिलहाल एफएसएल टीम जांच कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।