Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
10 minutes after the wedding procession arrived, the bride consumed poison, her condition is critical
{"_id":"69761a23e2c753c83508dace","slug":"10-minutes-after-the-wedding-procession-arrived-the-bride-consumed-poison-her-condition-is-critical-ratlam-news-c-1-1-noi1428-3880575-2026-01-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ratlam News: बरात आने के 10 मिनट बाद दुल्हन ने पी लिया जहर, हालत गंभीर, बेरंग लौटा दूल्हा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ratlam News: बरात आने के 10 मिनट बाद दुल्हन ने पी लिया जहर, हालत गंभीर, बेरंग लौटा दूल्हा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम Published by: रतलाम ब्यूरो Updated Sun, 25 Jan 2026 10:04 PM IST
Link Copied
रतलाम जिले के ग्राम हरथल में एक दुल्हन ने बरात आने के 10 मिनट बाद जहर पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे गम्भीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके जहर पीने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बेहोश होने से अभी उसके पुलिस बयान नहीं हो पाए हैं, उसके बयान होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसने जहर क्यों पी लिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम हरथल निवासी 20 वर्षीय कविता का विवाह ग्राम गडावदिया निवासी दीपक भगोरा से तय किया था। दोनों की शादी 25 जनवरी को होना थी। दोनों की शादी के लिए उनके परिजन ने व्यापक तैयारियां की थी और उनके घरों पर खुशी का माहौल था। रविवार सुबह करीब 10 बजे दीपक लगभग 200 बरातियों के साथ वाहनों से बरात लेकर कविता के यहां पहुंचा। दुल्हन कविता अन्य लोगों के साथ बाहर आकर बरात देखने लगी। परिजन बरातियों का स्वागत कर पाते उसके पहले ही दुल्हन कविता ने बाथरूम में जाकर जहर पी लिया। उसके जहर पीने की खबर तेजी से फैली और लोगों में हड़कम्प मच गया। माता-पिता व अन्य परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए। हालत गम्भीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया। परिजन ने उसे मेडिकल कॉलेज न ले जाते हुए रतलाम के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
कविता के पिता कमल सिंह गरवाल व मां पारीबाई ने बताया कि कविता की शादी उसकी सहमति से करीब पांच माह पहले की थी। वह खुश थी तथा शादी के कपड़ों आदि की खरीदारी भी उसने की थी। सुबह हम बरातियों के स्वागत व भोजन की तैयारियों में व्यस्त थे। इसी बीच करीब 10 बजे बरात आई। बराती घर से कुछ दूर आकर रुके। वे बरातियों का स्वागत करने जाने वाले थे, इसी बीच दुल्हन कविता ने मां से कहा कि वह बाथरूम करके आती है और बाथरूम में गई तथा वहां जहर पी लिया। इसके बाद वह उल्टी करती हुई बाहर आई और मां को बताया कि उसने जहर पी लिया है। इसके बाद हम उसे अस्पताल ले गए। मां ने बताया कि जब कविता से पूछा कि उसने जहर क्यों पी लिया, तो उसने कहा कि यूं ही पी लिया। डॉक्टर नमन शाह ने बताया कि कविता की हालत नाजुक है, उसने कीटनाशक पीया है, आईसीयू में एडमिट है, इलाज किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।