मध्य प्रदेश के हरदा जिले में शतरंज प्रेमियों के दिन खास रहा, जब शहर के इंदौर रोड स्थित डिग्री कॉलेज परिसर में ‘प्रथम हरदा ओपन इंटरनेशनल फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट’ का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश-विदेश से आए करीब 320 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में फ्रांस के एंटोनी बोरनेल और श्रीलंका की सचिनी राणासिंघे सहित कई नामी खिलाड़ी शामिल हुए। खास बात यह रही कि जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन स्वयं भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बने और अपने बेटे के साथ शतरंज खेलते नजर आए।
इस फिडे रेटेड टूर्नामेंट में 6 वर्ष के बाल खिलाड़ियों से लेकर 86 वर्षीय वरिष्ठ खिलाड़ी तक ने भाग लिया। प्रतियोगिता रैपिड प्रारूप में 9 राउंड (15+5 समय नियंत्रण) के तहत खेली गई। खिलाड़ियों में नेशनल और इंटरनेशनल स्तर का अनुभव रखने वाले प्रतिभागी भी शामिल रहे। रोमांचक मुकाबले बने आकर्षण फ्रांस के खिलाड़ी एंटोनी बोरनेल और हरदा के एक बाल खिलाड़ी के बीच खेला गया मुकाबला दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहा। वहीं दोनों हाथों से दिव्यांग एक खिलाड़ी द्वारा पैरों से शतरंज खेलने का दृश्य सभी को भावविभोर कर गया, जिसकी सराहना देश-विदेश के खिलाड़ियों ने की। राजस्थान 86 वर्षीय खिलाड़ी रामकृष्ण गुप्ता ने बताया कि वे एशिया कॉमनवेल्थ सहित श्रीलंका, नेपाल और थाईलैंड में शतरंज खेल चुके हैं। उन्होंने 1965 से शतरंज खेलना शुरू किया और 1979 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग ले रहे हैं। उनके नाम सैकड़ों पदक दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें- गौरव दिवस पर सतना को विकास की बड़ी सौगात, 27 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण
शतरंज मानसिक विकास का सशक्त माध्यम : कलेक्टर
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए कहा कि “शतरंज एक बौद्धिक खेल है, जो मानसिक विकास के साथ-साथ एकाग्रता, धैर्य और रणनीतिक सोच को मजबूत करता है।” उन्होंने युवाओं से इस खेल को अपनाकर जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का आह्वान किया।आयोजन में इनकी रही विशेष उपस्थिति उद्घाटन सत्र में मध्यप्रदेश चेस एडहॉक कमेटी के कन्वीनर अक्षत खम्पारिया, चीफ आर्बिटर श्रीहरि, उत्तर प्रदेश से दिनेश कुमार शर्मा व हरिओम शर्मा, गुजरात से नैतिक मेहता, मध्यप्रदेश से अश्विन डेनियल व प्रखर बजाज, तथा राजस्थान से अरुण कटारिया सहित अनेक ख्याति प्राप्त खिलाड़ी उपस्थित रहे। इस अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट को सफल बनाने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का विशेष सहयोग रहा। बैंक द्वारा सीएसआर मद से 1 लाख 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई, इसके अलावा प्रमाण पत्र एवं अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के परिणाम देर रात तक घोषित किए जाने की प्रतीक्षा रही। जिससे खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।