Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Harda News
›
Harda News: Bishnoi community outraged by offensive post about their revered guru, stages protest outside City
{"_id":"696c68b674aedd74a1053f4d","slug":"bishnoi-community-enraged-by-objectionable-social-media-posts-siege-of-city-kotwali-harda-news-c-1-1-noi1435-3854761-2026-01-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Harda News: आराध्य गुरु के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर भड़का बिश्नोई समाज, सिटी कोतवाली का किया घेराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harda News: आराध्य गुरु के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर भड़का बिश्नोई समाज, सिटी कोतवाली का किया घेराव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा Published by: हरदा ब्यूरो Updated Sun, 18 Jan 2026 11:55 AM IST
सोशल मीडिया पर बिश्नोई समाज के इष्ट देव भगवान श्री गुरु जंभेश्वर के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से जिले में तनाव का माहौल बन गया। मामले को लेकर बिश्नोई समाज के लोगों ने देर शाम सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी युवक के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार फेसबुक पर युवक महेंद्र जाट द्वारा बिश्नोई समाज के आराध्य भगवान श्री गुरु जंभेश्वर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई थी। पोस्ट के सामने आने के बाद समाज के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। समाज के लोग बड़ी संख्या में सिटी कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसी भी धर्म या समाज के आराध्य के खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी करना न केवल अनुचित है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है।
समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने एक स्वर में आरोपी युवक पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही कुछ प्रदर्शनकारियों ने आरोपी का शहर में जुलूस निकालने की भी मांग रखी, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करने से पहले सौ बार सोचे। समाज के लोगों ने स्पष्ट कहा कि वे शांति प्रिय हैं, लेकिन अपने आराध्य के अपमान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को संभाला और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। इस संबंध में एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि बिश्नोई समाज के लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपी युवक महेंद्र जाट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषी के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।