कमल स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित कमल युवा खेल महोत्सव का भव्य समापन सोमवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर धूमधाम से किया गया। यह खेल महोत्सव 25 दिसंबर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती से प्रारंभ होकर 12 जनवरी तक कुल 19 दिनों तक चला, जिसमें युवाओं ने खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। समापन समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने की।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना भी विकसित करता है इस 19 दिवसीय खेल महोत्सव में कुल 28 प्रकार की खेल विधाओं का आयोजन किया गया, जिनमें एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट सहित अन्य पारंपरिक एवं आधुनिक खेल शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया से हटाएं हाईकोर्ट लाइव स्ट्रीमिंग के विवादित लिंक, 48 घंटों दिया समय
बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। खेल महोत्सव के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी विशेष प्रस्तुति रही। प्रसिद्ध भजन गायक हेमंत ब्रजवासी ने देर रात तक राधा रानी एवं भगवान श्रीकृष्ण के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। उनके भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। उल्लेखनीय है कि हेमंत ब्रजवासी देश-विदेश में अनेक सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों में अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं। समापन समारोह में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, खिलाड़ी, आयोजक समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।