{"_id":"69133a13f96ed8f81c04707a","slug":"ratlam-news-son-steals-18-lakh-worth-jewelry-from-home-after-stock-market-loss-used-it-to-repay-debts-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ratlam News: शेयर मार्केट में नुकसान के बाद बेटे ने घर से उड़ाए 18 लाख के जेवर, कर्ज चुकाने के लिए की थी चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ratlam News: शेयर मार्केट में नुकसान के बाद बेटे ने घर से उड़ाए 18 लाख के जेवर, कर्ज चुकाने के लिए की थी चोरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 11 Nov 2025 06:58 PM IST
सार
शेयर मार्केट में नुकसान और बढ़ते कर्ज के दबाव में आकर व्यापारी के बेटे ने अपने ही घर में चोरी की। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है।
विज्ञापन
व्यापारी के बेटे ने अपने ही घर में की चोरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एक महीने पहले साड़ी व्यापारी चांदमल जैन के घर हुई लाखों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार चोरी किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि व्यापारी के ही बेटे सिद्धार्थ जैन ने की थी। आरोपी ने शेयर मार्केट में नुकसान और बढ़ते कर्ज के दबाव में आकर घर में चोरी की योजना बनाई थी। उसने करीब 18 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और 38 हजार रुपये नकद चुरा लिए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए हैं।
Trending Videos
घटना 9 अक्टूबर की रात की है, जब व्यापारी चांदमल जैन अपने परिवार के साथ लक्ष्मीनगर स्थित अपने बड़े भाई राजमल जैन के घर गए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे घर पर ताला लगाकर परिवार निकला था। इसी बीच चोर छत के रास्ते घर में घुसे और अलमारी से लगभग 150 ग्राम सोने के जेवर, डेढ़ किलो चांदी के आभूषण और 38 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। रात करीब साढ़े दस बजे परिवार घर लौटा तो देखा कि कपड़े और सामान बिखरे पड़े हैं। इसके बाद उन्होंने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चोरी के मामले की जांच के लिए एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड थाना पुलिस और सायबर सेल की विशेष टीम गठित की गई थी। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में एसआई विजय बामनिया और एसआईटी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
ये भी पढ़ें: Anuppur News: जज साहब के घर का ताला तोड़कर 40 हजार नकद ले उड़े चोर, सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
जांच के दौरान मिले साक्ष्यों और तकनीकी तथ्यों के आधार पर फरियादी के पुत्र 24 वर्षीय सिद्धार्थ जैन पर संदेह हुआ। पूछताछ में पहले उसने पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की लेकिन सख्त पूछताछ के बाद उसने अपने ही घर में चोरी करने की बात कबूल कर ली।
सिद्धार्थ ने पुलिस को बताया कि उसे शेयर मार्केट में भारी नुकसान हुआ था और कर्ज बढ़ गया था। कई लोग पैसे मांग रहे थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। इसी कारण उसने घर में ही चोरी करने की योजना बनाई। जब उसके पिता और परिजन घर पर ताला लगाकर गए, तो वह कुछ देर बाद छत के रास्ते घर में घुसा और अलमारी में रखे 38 हजार रुपये नकद व सोने के आभूषण चुरा लिए।
पकड़े जाने के डर से उसने चोरी किए गए सोने के ज्यादातर जेवर एक दोस्त के पास गलवाकर लगभग 78 ग्राम वजनी दो सोने की डल्लियां बनवा लीं। वहीं दूसरे दोस्त से दस से ग्यारह लाख रुपये लेकर उसने अपने कर्जदारों को ऑनलाइन भुगतान कर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर करीब 18 लाख रुपये मूल्य की दो सोने की डल्लियां और दो सोने की चेन बरामद की हैं।