सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ratlam News: Teenager was called to a cafe for tea, then attacked with a knife on the way.

Ratlam News: किशोर को चाय पीने कैफे पर बुलाया, फिर रास्ते में किया चाकू से हमला; शहर में बढ़ता अपराध का ग्राफ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम Published by: रतलाम ब्यूरो Updated Thu, 15 Jan 2026 12:33 PM IST
विज्ञापन
सार

रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में बुधवार रात 17 वर्षीय युवक पर नाबालिग लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल होकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। नए साल के दो सप्ताह में यह चाकूबाजी की चौथी घटना है। पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Ratlam News: Teenager was called to a cafe for tea, then attacked with a knife on the way.
पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रतलाम में चाकूबाजी की घटना बढ़ती जा रही है। बुधवार रात औद्योगिक थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय लड़के पर कुछ लड़कों ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हमला करने वाले भी नाबालिग है। पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है। शहर में नये साल के दो सप्ताह में चाकूबाजी की यह चौथी घटना है।
Trending Videos


जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय गौतम गोयल पिता भगवतीलाल गोयल निवासी अलकापुरी बुधवार रात अपने दोस्त रेहान उर्फ सोनू और मंयक रजवाड़िया के साथ विनोबा नगर स्थित एक कैफे पर जा रहे थे। तभी रास्ते में कुछ नाबालिग लड़के उन्हें मिले और उन्होंने गौतम गोयल के साथ विवाद कर गाली-गलौच करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। इससे गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


घायल गौतम के दोस्त रेहान उर्फ सोनू ने पुलिस को बताया कि वह तथा उसका एक अन्य मित्र मयंक रजवाड़िया बुधवार रात के साथ गौतम के घर पर बैठे हुए थे। तब गौतम ने बताया कि उसे एक दोस्त ने विनोबा नगर स्थित कैफे पर चाय पीने के लिए बुलाया है, चलो, चाय पीकर आते हैं। इसके बाद वे तीनों पैदल कैफे की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में विनोबा नगर मुक्तिधाम के पास कुछ लड़के मिले। उन्होंने गौतम से विवाद कर गाली-गलौच की। मना करने पर आरोपी लड़कों ने गौतम पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने में मुझे भी हाथ पर चोट आई है। पुलिस के अनुसार प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

नये साल की शुरुआत में तीनों लोगों पर किया हमला
31 दिसंबर 2025 व एक जनवरी 2026 की रात करीब दो बजे स्टेशन रोड पर जीआरपी चौराहे के समीप बाइक से कट लगने की बात को लेकर आरोपी 18 वर्षीय बाबू पिता श्याम डामोर निवासी जावरा फाटक क्षेत्र ने 21 वर्षीय चेतन पिता कमल रेशमिया निवासी डोसीगांव मल्टी और 35 वर्षीय कालू पिता नानूराम निनामा निवासी ग्राम पाटली को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद आरोपी भागकर दिलबाहर चौराहे के पास पहुंचा था। वहां बगैर किसी कारण के 20 वर्षीय हनी सिंह पिता रूप सिंह गामड़ निवासी ग्राम बोराली थाना पेटलावद जिला झाबुआ को भी चाकू मारकर घायल कर दिया था। स्टेशन रोड पुलिस ने आरोपी बाबू को गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें- पानी के बाद अब सब्जियों में भी जहर! प्रदूषण बोर्ड का खुलासा; हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट

यात्री पर पीछे से किए चाकू से वार
3 जनवरी 2026 की रात करीब एक बाद 24 वर्षीय सादिक निवासी नीमच शादी कार्यक्रम में शामिल होने ट्रेन से रतलाम आया था। वह ट्रेन से उतरकर प्लेट फार्म नंबर सात से बाहर निकलकर फोन पर परिजन से किसी को लेने के लिए भेजने संबंधी बात करते हुए प्लेटफार्म दो की तरफ पैदल जा रहा था। तभी पीछे पैदल चल रहे आरोपी 18 वर्षीय अमन पिता प्रकाश बौरासी निवासी जावरा फाटक ने सादिक पर चाकू से वार कर दिए थे। इससे सादिक घायल हो गया था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सादिक के अनुसार वह आरोपी को नहीं जानता है और आरोपी ने बगैर किसी कारण के उस पर हमला किया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया था।

अवैध नल कनेक्शन के विवाद में पिता-पुत्रों पर किया हमला
9 जनवरी 2026 की दोपहर सुभाष नगर रेलवे ब्रिज के पास अवैध नल कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस दौरान आरोपी 26 वर्षीय मलंग शाह पिता हुसैन शाह निवासी सुभाष नगर रेलवे फाटक ने सेतू निगम के ठेकेदार 70 वर्षीय सुभाष ठक्कर से मारपीट की थी। बीच-बचाव करने आए ठेकेदार के चौकीदार 46 वर्षीय गनी शाह पिता यासीन शाह निवासी राजेंद्र नगर, इनके पुत्र 21 वर्षीय नवाज, 19 वर्षीय साहिल व 16 वर्षीय शौकत को आरोपी मलंग शाह ने चाकू से वार कर मारपीट की थी, जिससे वे घायल हो गए थे। ठेकेदार के अनुसार ब्रिज के पास सेतु विभाग द्वारा सर्विस रोड बनाई जा रही थी। रोड के बीच जा रही पेयजल पाइप लाइनसे  मलंग शाह ने अवैध नल कनेक्शन लिया था, इस पर आपत्ति लेने पर मलंग शाह ने विवाद कर उनसे मारपीट की और चौकीदार व उनके पुत्र बीच-बचाव करने आए तो उन पर चाकू से वार कर दिए थे। 



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed