Rewa News: अवैध नशीली कफ सिरप तस्करी का खुलासा, 14 लाख से अधिक की मशरूका के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
मऊगंज जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हनुमना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध नशीली कफ सिरप की तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान 14 लाख रुपये से अधिक की मशरूका जब्त की है।
विस्तार
मऊगंज जिले में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हनुमना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत एवं रीवा रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक हेमंत चौहान द्वारा संचालित ऑपरेशन प्रहार 2.0 के अंतर्गत थाना हनुमना पुलिस ने अवैध नशीली कफ सिरप की तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 14 लाख रुपये से अधिक की मशरूका जब्त की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप कुमार सोनी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह तथा एसडीओपी मऊगंज सची पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हनुमना निरीक्षक अनिल काकड़े के नेतृत्व में की गई।
घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोक लिया
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 दिसंबर 2025 को थाना हनुमना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की टोयोटा कंपनी की कार, जिसका पंजीयन क्रमांक MP 53 ZF 2001 है, बड़कुड़ा बॉर्डर की ओर से हाईवे होते हुए मऊगंज–सीधी की ओर जा रही है। वाहन में सवार तीन लोग कार की डिग्गी में भारी मात्रा में अवैध नशीली कफ सिरप रखकर बिक्री के उद्देश्य से ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मोटवा पहाड़ी पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोक लिया।
वाहन की तलाशी लेने पर कार के अंदर एक झोले से 4 लाख 5 हजार रुपये नकद तथा डिग्गी से 35 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप बरामद की गई। मौके पर विधिवत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो शुरू: सीएम डॉ. मोहन यादव व केंद्रीय मंत्री खट्टर ने दिखाई हरी झंडी, लोगों के खिल उठे चेहरे
गिरफ्तार आरोपियों में रविनंदन तिवारी उर्फ रवि (उम्र 24 वर्ष) और दीपक तिवारी उर्फ दीपू (उम्र 32 वर्ष), दोनों निवासी कोठार थाना कोतवाली जिला सीधी व शिवम गौतम उर्फ मालिक (उम्र 20 वर्ष) निवासी सतोहरी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी शामिल हैं।
पुलिस द्वारा जब्त मशरूका में 35 शीशी नशीली कफ सिरप (कीमत 6,930 रुपये), 4,05,000 रुपये नकद, एक गैलेंजा कार (अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये) तथा एक मोबाइल फोन (कीमत 9,000 रुपये) शामिल है। कुल जब्त मशरूका की कीमत लगभग 14 लाख 20 हजार 930 रुपये आंकी गई है।

कमेंट
कमेंट X