{"_id":"6794efcbfef365cbfc009091","slug":"80-year-old-woman-sleeping-alone-at-home-murdered-by-crushing-her-head-with-a-stone-police-engaged-in-investigation-sagar-news-c-1-1-noi1338-2559253-2025-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: घर में अकेली सो रही 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: घर में अकेली सो रही 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sat, 25 Jan 2025 10:53 PM IST
सार
सागर जिले के विनायका थाना क्षेत्र के ग्राम रोड़ा में जहां एक 80 वर्षीय वृद्धा की अज्ञात हत्यारे ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।
विज्ञापन
थाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले के विनायका थाना क्षेत्र के ग्राम रोड़ा में जहां एक 80 वर्षीय वृद्धा की अज्ञात हत्यारे ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार विनायका थाना क्षेत्र के ग्राम रोडा में 80 वर्षीय वृद्धा की हत्या कर दी गई। वृद्धा का लहूलुहान शव घर में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । विनायका थाना प्रभारी राकेश सिंह राजपूत से मिली जानकारी के अनुसार, प्रीतम बाई पति गंधर्व सिंह लोधी उम्र 80 साल निवासी ग्राम रोडा घर में अकेली रहती थी। उनका कोई बेटा नहीं है।
Trending Videos
शुक्रवार रात रोज की तरह घर में सो रही थी। इसी दौरान अज्ञात आरोपी ने वृद्धा के सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने वृद्धा का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। वृद्धा का शव पलंग पर लगे बिस्तर से दूर पड़ा था। सिर में चोटों के निशान मिले हैं। वारदात रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की होना बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने एफएसएल टीम को वारदात स्थल पर बुलाया। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम ने वारदात स्थल पर पहुंचकर आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। मामले में किसी गांव के ही व्यक्ति के शामिल होने का संदेह बना हुआ है।
विनायका थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि जल्द हत्या के कारणों का पता लगाएंगे। जमीन और पारिवारिक कारणों सभी पर तहक़ीक़ात की जा रही है, कुछ संदेही हैं, जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।