{"_id":"6911ed354d284534ba0f9569","slug":"a-couple-poured-kerosene-on-themselves-near-the-collectorate-gate-and-threatened-to-commit-suicide-sagar-news-c-1-1-noi1338-3613192-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: पत्नी और बच्चे संग आत्मदाह करने पहुंचा युवक, एसआई पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: पत्नी और बच्चे संग आत्मदाह करने पहुंचा युवक, एसआई पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, जांच शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Mon, 10 Nov 2025 11:22 PM IST
सार
एसआई द्वारा पत्नी से दुर्व्यवहार करने और झूठे मुकदमे दायर करने से परेशान एक युवक ने पत्नी और बच्चे के साथ आत्मदाह करने का प्रयास किया।
विज्ञापन
समझाइश देते अधिकारी
विज्ञापन
विस्तार
शहर में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने अपनी पत्नी और छोटे बच्चे के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की। युवक ने कार्यालय के गेट नंबर-2 के सामने अपने साथ-साथ पत्नी और बच्चे के ऊपर केरोसिन उड़ेल लिया और हंगामा करने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक युवक का आरोप है कि मोतीनगर थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर उसकी पत्नी से दुर्व्यवहार करता है और उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवा रहा है। इस मामले की शिकायत उसने सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी की थी, जिसके बाद से उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी मानसिक तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया।
ये भी पढ़ें: Shivpuri News: सरकारी स्कूल की किताबें कबाड़ में बेचीं, शिक्षक ने दीमक लगने का हवाला दिया, जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही सागर शहर की तहसीलदार मौके पर पहुंचीं। उन्होंने फायर ब्रिगेड को बुलाया और समझाइश देकर युवक को आत्मदाह से रोका। बाद में पुलिस ने उसे परिवार सहित सुरक्षित घर पहुंचा दिया।
तहसीलदार ने बताया कि पूरे प्रकरण की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। दंपति से आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक युवक का आरोप है कि मोतीनगर थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर उसकी पत्नी से दुर्व्यवहार करता है और उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवा रहा है। इस मामले की शिकायत उसने सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी की थी, जिसके बाद से उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी मानसिक तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Shivpuri News: सरकारी स्कूल की किताबें कबाड़ में बेचीं, शिक्षक ने दीमक लगने का हवाला दिया, जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही सागर शहर की तहसीलदार मौके पर पहुंचीं। उन्होंने फायर ब्रिगेड को बुलाया और समझाइश देकर युवक को आत्मदाह से रोका। बाद में पुलिस ने उसे परिवार सहित सुरक्षित घर पहुंचा दिया।
तहसीलदार ने बताया कि पूरे प्रकरण की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। दंपति से आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।