{"_id":"67fd203b7e516436b909d3e8","slug":"a-dozen-people-attacked-two-brothers-killing-one-and-injuring-the-other-sagar-news-c-1-1-noi1338-2835158-2025-04-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: कई लोगों ने दो सगे भाइयों पर किया हमला, एक को उतारा मौत के घाट, दूसरे को किया घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: कई लोगों ने दो सगे भाइयों पर किया हमला, एक को उतारा मौत के घाट, दूसरे को किया घायल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Mon, 14 Apr 2025 10:37 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के सागर जिले में कई लोगों ने मिलकर दो सगे भाइयों पर हमला कर दिया। इस दौरान एक की हत्या कर दी, जबकि दूसरा घायल है।
विज्ञापन
हत्या के विरोध में प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर के भानगढ़ थाना क्षेत्र में उधारी के पैसे देने जा रहे दो भाइयों पर सोमवार को एक दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। हमले में एक भाई की मौत हो गई, वहीं दूसरे के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए, जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। इस घटनाक्रम के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है, जिसने आरोपी इन लोगों पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे।
Trending Videos
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भानगढ़ थाना क्षेत्र के देवराजी निवासी ब्रजभान लोधी और उनके भाई रूप सिंह लोधी लहरावदा गांव में एक परिचित को उधारी के 1.10 लाख रुपये देने जा रहे थे। रास्ते में चंद्रभान लोधी समेत 11 लोगों ने उन्हें रोका। आरोपियों ने पुराने मारपीट के विवाद में राजीनामा करने की बात कही। मना करने पर दोनों भाइयों पर प्राण घातक हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: खरपतवार नाशक दवा के छिड़काव से 32 किसानों की फसलें नष्ट, जांच में निकली अमानक, विक्रेता पर FIR
मृतक के भाई हरि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने रुपये भी छीन लिए। दोनों भाई जान बचाकर एक घर में छिप गए। आरोपियों ने उन्हें वहां से निकालकर बेरहमी से पीटा। ब्रजभान के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुआ, उनके कान और हाथ में भी गहरे घाव हैं। रूप सिंह के सिर पर फरसे से वार किया गया। घटनाक्रम की जानकारी लगने पर ब्रजभान की पत्नी मौके पर पहुंची। आरोपियों ने उससे भी मारपीट की मृतक का 12 वर्षीय बेटा रवि पिता को बचाने आया तो उसके पीछे फरसा लेकर दौड़े बच्चे ने भागकर जान बचाई।
घटना क्रम की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा डायल 100 की मदद से घायलों को बीना के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां रूप सिंह की मौत हो गई। वहीं, ब्रजभान को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है
यह भी पढ़ें: बारिश में भीगा खरीदी केंद्रों पर रखा गेहूं, अनाज बचाने नहीं कोई इंतजाम
परिजनों ने किया प्रदर्शन
मौत की खबर से गांव में तनाव फैल गया। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घर में तोड़फोड़ की तथा थाना पहुंचकर मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। भानगढ़ थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह के अनुसार पुलिस द्वारा छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।