{"_id":"68d961e494d379a3670e3b74","slug":"a-kashmiri-youth-caught-performing-garba-was-beaten-up-and-handed-over-to-the-police-sagar-news-c-1-1-noi1338-3460173-2025-09-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: सागर शहर में आयोजित गरबा में पकड़ा गया कश्मीरी युवक, लोगों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: सागर शहर में आयोजित गरबा में पकड़ा गया कश्मीरी युवक, लोगों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sun, 28 Sep 2025 10:49 PM IST
सार
सागर में नवरात्रि गरबा आयोजन के दौरान समुदाय विशेष का युवक पहचान छिपाकर पंडाल में घुसते पकड़ा गया। हिंदू संगठनों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा। युवक जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और महिला मित्र की मदद से पास लिया था। पुलिस पूछताछ कर रही है, संगठन सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
विज्ञापन
Crime news
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर शहर में नवरात्रि पर्व पर धूम मची हुई है। जगह-जगह गरबा का आयोजन किया जा रहा है। कई जगह पर आधार कार्ड से एंट्री दी जा रही है, लेकिन इसी बीच शहर के एक गरबा पंडाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां समुदाय विशेष का युवक पहचान छिपाकर प्रवेश करते हुए पकड़ा गया। इसके बाद लोगों ने पकड़कर कर उसकी मरम्मत कर दी और पुलिस के हवाले किया।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- आस्था और देवी मंदिरों का केंद्र है गीता भवन, यहां विराजित मां हर लेती हैं भक्तों के दुख
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के मुताबिक, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद को सूचना मिली थी कि कुछ मुस्लिम युवक अपनी पहचान छिपाकर गरबा पंडालों में घुसे हैं। इन युवकों ने यहां वहां से एंट्री पास की जुगाड़ कर ली है। इसी सूचना पर हिंदूवादी संगठनों के सदस्य सक्रिय हो गए। इसी दौरान एक होटल में हो रहे गरबा आयोजन में जानकारी लगी कि एक युवक संदिग्ध तरीके से गरबा पंडाल में घुसा है। सूचना मिलते ही संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसे थाना मोतीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- उज्जैन में फिर लगे 'आई लव मोहम्मद' लिखे बैनर, नगर निगम ने हटवाए, पुलिस प्रशासन अलर्ट
पकड़ा गया युवक का जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है जो अपनी किसी महिला मित्र की सहायता से पास अरेंज कर यहां आया था। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हिंदू संगठनों का कहना है कि बार-बार चेतावनी के बावजूद इस तरह की घटनाएं रुक नहीं रही हैं, जिस पर प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।