{"_id":"68d153aae520a0c10f0ce6a0","slug":"a-pregnant-mother-jumped-into-a-well-to-save-her-daughter-who-had-fallen-into-it-both-drowned-and-died-sagar-news-c-1-1-noi1338-3434636-2025-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: कुएं में गिरी बच्ची को बचाने गर्भवती मां ने कुएं में लगाई छलांग, पानी में डूबकर दोनों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: कुएं में गिरी बच्ची को बचाने गर्भवती मां ने कुएं में लगाई छलांग, पानी में डूबकर दोनों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Mon, 22 Sep 2025 08:43 PM IST
सार
सागर जिले के देवरी कला में नवरात्रि के पहले दिन दुखद हादसे में मां-बेटी की कुएं में डूबकर मौत हो गई। पांच वर्षीय बच्ची गिरने पर गर्भवती मां ने बचाने के लिए छलांग लगाई, लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी। पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
विज्ञापन
बेटी को बचाने कुएं में कूद गई मां
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले के देवरी कला थाना अंतर्गत नवरात्रि के पहले ही दिन एक दुखद हादसा सामने आया। इसमें एक मां ने मासूम बच्ची को बचाने की कोशिश में अपनी भी जान गंवा दी।
Trending Videos
देवरी कलां थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम नेगंवा में सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला और एक बच्ची की कुएं में गिर गए हैं। बताया जा रहा है कि महिला और उसकी पांच वर्षीय बच्ची कुएं पर नहाने गई थी, जहां बच्ची कुएं में जा गिरी और उसे बचाने के लिए महिला ने भी कुएं में छलांग लगा दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- नादानी: स्टार से मिलने जाना था साउथ कोरिया तो घर से भागी 12 साल की बच्ची; मां-बाप ने डांटा तो रचा खतरनाक प्लान
सूचना प्राप्त होने पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा, जहां जाकर देखा तो एक बच्ची का शव कुएं में पानी की सतह पर उतरा रहा था तब टीम ने मां की तलाश में गोताखोरों को कुएं में कूद कर खोजबीन करने को कहा। 15 फीट गहरे कुएं में गोताखोरों ने महिला की तलाश की थोड़ी सी मशक्कत के बाद महिला को भी मृत अवस्था में कुएं में से निकाला। इनकी पहचान विनीता पति रूप सिंह आदिवासी उम्र 29 वर्ष निवासी नेगवां एवं बच्ची दुर्गा उम्र 5 वर्ष पिता रूप सिंह के रूप में हुई। जो रिश्ते में मां और बेटी थी।
पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पंचनामा कार्रवाई कर शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें ज्ञात हुआ कि महिला विनीता गर्भवती थी। पुलिस मामले में मृतका के पति सहित अन्य परिजनों से जानकारी जुटा कर मौत के कारणों की जांच कर रही है। मामले में फिलहाल मर्ग कायम किया गया है।

इस बेटी को बचाने कुएं में कूदी थी मां