{"_id":"6919841addcb690ad80537ce","slug":"a-rottweiler-dog-attacked-and-injured-a-6-year-old-boy-sagar-news-c-1-1-noi1338-3635028-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: खतरनाक रॉटविलर ने 6 साल के मासूम पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर, पिता ने डॉग मालिक पर केस किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: खतरनाक रॉटविलर ने 6 साल के मासूम पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर, पिता ने डॉग मालिक पर केस किया
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sun, 16 Nov 2025 03:34 PM IST
सार
शहर में फौजी के पालतू रॉटविलर डॉग ने घर के पास साइकिल चला रहे एक मासूम पर हमला कर दिया। बच्चे के सिर में 20 टांके आए हैं और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
विज्ञापन
खतरनाक रॉटविलर ने मासूम पर किया जानलेवा हमला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के सदर क्षेत्र स्थित 15 मुहाल में गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फौजी के पालतू रॉटविलर डॉग ने 6 साल के मासूम बच्चे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्चे को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Trending Videos
घटना कैंट थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार महार रेजीमेंट में तैनात राहुल वेन व शंभू दयाल वेन का रॉटविलर अक्सर खुले में घूमता रहता है और उसके आसपास के लोगों पर हमला करने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी थीं। गुरुवार शाम करीब 6 बजे यह डॉग अचानक 6 वर्षीय शिवा यादव पर टूट पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Shahdol News: ब्यौहारी में रेल लाइन किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान तलाशने में जुटी पुलिस
बच्चे के पिता जितेंद्र यादव ने बताया कि शिवा घर के पास साइकिल चला रहा था, तभी रॉटविलर ने उसे जमीन पर पटक दिया और उसके सिर पर बुरी तरह काट लिया। बच्चे के सिर में करीब 20 टांके आए हैं और हमले के 20 घंटे बाद उसे होश आया है। डॉक्टरों के अनुसार अगले 72 घंटे बच्चे के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हैं।
उन्होंने बताया कि देश में कुत्तों की कई प्रजातियां प्रतिबंधित हैं, इन्हें घरों में पाला नहीं जा सकता लेकिन इसके बाद भी इन्हें पाला जा रहा है। इसी का परिणाम है कि ऐसे खतरनाक कुत्ते बच्चों के लिए काल साबित हो रहे हैं।