{"_id":"68ea564e1592bef9400c7fb9","slug":"a-speeding-dumper-crushed-a-husband-and-wife-riding-a-bike-their-bodies-were-mutilated-sagar-news-c-1-1-noi1338-3507339-2025-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"सागर में भीषण हादसा: डंपर की टक्कर से RSS पदाधिकारी-पत्नी की मौत, महिला के अंग क्षत-विक्षत, पोटली में समेटे शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सागर में भीषण हादसा: डंपर की टक्कर से RSS पदाधिकारी-पत्नी की मौत, महिला के अंग क्षत-विक्षत, पोटली में समेटे शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sat, 11 Oct 2025 09:43 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के सागर जिले में NH-44 सुरखी ब्रिज के पास तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार अशोक और राधा दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक डंपर के नीचे फंस गई और दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए।
विज्ञापन
मृतक अशोक दुबे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के सागर जिले में नेशनल हाईवे-44 पर सुरखी के पास बन रहे ओवरब्रिज के नीचे शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सागर विभाग के विभाग कार्यवाह और शासकीय शिक्षक अशोक दुबे (45) और उनकी पत्नी राधा दुबे की मौके पर ही मौत हो गई।
Trending Videos
हादसे की जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी अपने पैतृक गांव नाहरमऊ जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला के पैर और सिर धड़ से अलग हो गए, जबकि शरीर के बाकी हिस्से पर डंपर गुजर गया। दोनों के शव अत्यंत क्षत-विक्षत अवस्था में सड़क पर पड़े पाए गए। बाइक भी डंपर के नीचे फंस गई। सूचना मिलने पर सुरखी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाकर पोटली में बांधकर अस्पताल भेजा। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-'ड्रग कंट्रोलर को क्लीन चिट क्यों? मतलब भ्रष्टाचार हुआ' जीतू पटवारी ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा परिजनों के अनुसार, करवा चौथ के अवसर पर अशोक दुबे अपनी पत्नी के साथ सागर अपने बच्चों के यहां आए थे, जो सागर में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने करवा चौथ का त्यौहार बच्चों के कमरे में ही मनाया और शनिवार को अपने गांव लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही उनके पैतृक गांव नाहरमऊ में मातम छा गया। मृतक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह के पद पर थे और अपनी मिलनसारिता के लिए जाने जाते थे।