{"_id":"67c9a319dea2a35e5f01831d","slug":"army-personnel-accused-of-entering-a-girls-house-and-molesting-her-police-said-we-do-not-have-the-right-to-write-a-report-against-an-army-personnel-sagar-news-c-1-1-noi1338-2697629-2025-03-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar: सेना के जवानों पर युवती के घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज करने की बात पर जानें पुलिस क्या बोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar: सेना के जवानों पर युवती के घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज करने की बात पर जानें पुलिस क्या बोली
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Thu, 06 Mar 2025 07:18 PM IST
सार
सेना के जवानों पर एक युवती के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। परिजन जब रिपोर्ट लिखवाने गए तो पुलिस ने ये जवाब दिया।
विज्ञापन
एसपी कार्यालय, सागर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र की निवासी एक युवती ने आर्मी के दो जवानों पर जबरदस्ती उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि आर्मी के दो जवान कुछ दिनों पहले उसके घर आए और पानी मांगा। युवती ने उन्हें पानी दिया तो दोनों जवान युवती के घर के पीछे बैठकर शराब पीने लगे और कुछ देर बाद नशे में युवती के घर दोबारा आकर उसके साथ बदसलूकी की।
Trending Videos
घटना से डरकर युवती वहां से भाग निकली और थाना बहेरिया पहुंची। जहां पुलिस ने ये कहकर उसकी रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया कि पुलिस के पास सेना के विरुद्ध शिकायत करने का अधिकार ही नहीं। लेकिन इसके बाद भी युवती कभी मंत्री के पास, कभी पुलिस अधीक्षक के पास, तो कभी सेना के अधिकारियों के पास शिकायत करने पहुंची। शिकायत के डर से आरोपियों ने युवती को फोन पर पैसों का लालच देकर शिकायत न करने की भी बात कही है, जिसका कॉल रिकॉर्डिंग भी युवती ने उपलब्ध कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, बहरिया थाना अंतर्गत एक 24 साल की युवती ने आर्मी के दो जवानों पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवती का आरोप है कि 25 फरवरी को जब वह घर में अकेली थी, तब आर्मी के दो जवान उसके घर पर आए और उससे पानी मांगा। उसने सहज ही दोनों को पानी दे दिया। लेकिन पानी लेकर वह दोनों उसके घर के पीछे बैठकर शराब पीने लगे। शराब पीने के बाद दोनों उस युवती के घर लौटकर दोबारा आए और उससे उसका मोबाइल नंबर मांगा और उसे अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। उसके साथ अश्लील हरकत की। इससे घबराकर वह किसी तरह अपने घर से भाग निकली। दोनों आरोपियों में एक ने अपनी नेम प्लेट निकाल रखी थी, जबकि दूसरे नेम प्लेट पर दयानंद पांचाल नाम लिखा था।
घटना के बाद युवती ने नजदीकी थाने में जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए उसे वहां से भगा दिया कि उनके पास सेना के जवान के खिलाफ एफआईआर लिखने का अधिकार नहीं है। अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत लेकर युवती पिछले एक सप्ताह से पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है।
पीड़ित युवती का आरोप है कि सेना के उक्त जवान अब नशा उतरने पर उसे FIR नहीं करने की धमकी दे रहे हैं और पांच लाख लेकर मामला रफा-दफा करने का लालच भी दे रहे हैं। युवती की मां मामले में FIR न होने की शिकायत लेकर कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के पास भी पहुंची। उन्होंने भी अधिकारियों के पास वापस भेज दिया, जिसके बाद महिला एडिशनल एसपी के पास भी पहुंची। जहां उन्हें जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले में पीड़ित युवती के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और कार्रवाई नहीं होने पर उच्च अधिकारियों तक शिकायत की बात कर रहे हैं।