{"_id":"683d9d205b7142cfc0015cdd","slug":"fire-broke-out-in-an-old-sleeper-coach-parked-in-the-bina-junction-warehouse-cause-unknown-sagar-news-c-1-1-noi1338-3016193-2025-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: बीना जंक्शन के मालगोदाम में खड़े पुराने स्लीपर कोच में लगी आग, चार साल से खड़ी थी बोगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: बीना जंक्शन के मालगोदाम में खड़े पुराने स्लीपर कोच में लगी आग, चार साल से खड़ी थी बोगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Mon, 02 Jun 2025 07:54 PM IST
सार
आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार देखकर लोगों ने तुरंत जीआरपी और नगर पालिका को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दमकलकर्मियों को उचित प्रशिक्षण न होने के कारण आग बुझाने में दिक्कतें आईं।
विज्ञापन
आग बुझाते कर्मचारी
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले के बीना जंक्शन के मालगोदाम के पास उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक एक स्लीपर बोगी में आग लग गई और उससे ऊंची-ऊंची आग की लपटें निकलने लगीं। रेल की बोगी में लगी आग और धुएं का बवंडर देखकर कुछ लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन जीआरपी तथा स्थानीय नगर पालिका प्रशासन को दी। आग की सूचना मिलते ही नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची, जिसने मौके पर पहुंचकर बोगी में लगी आग को बुझाया। बताया जा रहा है यह स्लीपर कोच बोगी करीब चार साल से यहीं पर खड़ी हुई है।
जानकारी के अनुसार बीना के झांसी रेलवे फाटक के पास स्थित मालगोदम के पास करीब चार साल से एक यात्री स्लीपर कोच खड़ा हुआ है। जिसमें अज्ञात कारण से आग लग गई। आग की सूचना लगते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। इसकी जानकारी लोगों ने नगर पालिका दमकल को दी। सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी और दमकल मौके पर पहुंची। जिन्होंने लगभग जल चुकी बोगी को बुझाने का प्रयास किया और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें- सड़क पर कारोबारी को पीटा, भीड़ के सामने बंदूक छीनी, पुलिस बनी तमाशबीन
इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भले ही नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची हो लेकिन दमकलकर्मी प्रशिक्षित न होने की वजह से आग बुझाने में परेशानी हुई है। इन दमकल कर्मियों को प्रशिक्षण देना चाहिए, ताकि आग जैसी घटनाओं को समय पर पहुंचकर पूरी कुशलता से रोका जा सके।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार बीना के झांसी रेलवे फाटक के पास स्थित मालगोदम के पास करीब चार साल से एक यात्री स्लीपर कोच खड़ा हुआ है। जिसमें अज्ञात कारण से आग लग गई। आग की सूचना लगते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। इसकी जानकारी लोगों ने नगर पालिका दमकल को दी। सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी और दमकल मौके पर पहुंची। जिन्होंने लगभग जल चुकी बोगी को बुझाने का प्रयास किया और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें- सड़क पर कारोबारी को पीटा, भीड़ के सामने बंदूक छीनी, पुलिस बनी तमाशबीन
इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भले ही नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची हो लेकिन दमकलकर्मी प्रशिक्षित न होने की वजह से आग बुझाने में परेशानी हुई है। इन दमकल कर्मियों को प्रशिक्षण देना चाहिए, ताकि आग जैसी घटनाओं को समय पर पहुंचकर पूरी कुशलता से रोका जा सके।