{"_id":"68e741ea5409ed24c90b10ae","slug":"former-mlas-brother-in-law-booked-for-illegal-mining-five-vehicles-including-a-jcb-seized-sagar-news-c-1-1-noi1338-3498678-2025-10-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: अवैध उत्खनन को लेकर पूर्व विधायक के बहनोई पर मामला दर्ज, जेसीबी सहित पांच वाहन जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: अवैध उत्खनन को लेकर पूर्व विधायक के बहनोई पर मामला दर्ज, जेसीबी सहित पांच वाहन जब्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Thu, 09 Oct 2025 12:22 PM IST
सार
इस कार्रवाई में दमोह सांसद राहुल लोधी और बड़ा मलहरा के पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी के बहनोई सुरेंद्र सिंह ठाकुर सहित तीन लोगों के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले भी इसी खदान में खेर की लकड़ी की अवैध कटाई पकड़ी गई थी।
विज्ञापन
कार्रवाई करती वन विभाग की टीम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले में वन विभाग के द्वारा अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें दमोह सांसद राहुल लोधी और बड़ा मलहरा के पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी के बहनोई सुरेंद्र सिंह ठाकुर पर मामला दर्ज किया गया है। बांदरी वन विभाग की टीम ने उप वनमंडल अधिकारी शैलष माचरा के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की गई, जहां से बोलेरो ट्रैक्टर ट्राली पिकअप स्कॉर्पियो उत्खनन करने वाली मशीनों को जब्त किया है। मामले की कुछ दिन पहले भी इनकी खदान में छापा मारा गया था, जहां से बेस कीमती खेर की लकड़ी पकड़ी गई थी और उनके बेटे पर मामला दर्ज हुआ था।
वन परिक्षेत्र अधिकारी बांदरी लखन सिंह ठाकुर ने बताया कि वृत्त बहरोल अंतर्गत अवैध कटाई और उत्खनन की सूचना मिल रही थी। जिसके चलते वन मंडल अधिकारी चन्द्रशेखर सिंह के द्वारा टीम गठित की गई, जिसमें जाजेर खदान के पास उत्खनन पाए जाने पर मोके से टेक्टर लाल रंग महेन्द्रा 575 टाली सहित दूसरा टेक्टर पॉवरट्रैक, बोलेरो पिकअप, मशीन Excavator, वाहन जब्त कर सुरेन्द्र पिता नारायन सिंह ठाकुर, रामसिंह पिता गुलाम लोधी, धनसिंह पिता अजीत सिंह लोधी पर वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- Deadly Cough Syrup: छिंदवाड़ा के और दो मासूमों ने तोड़ा दम, 'कोल्ड्रिफ' से अब तक 22 बच्चों की मौत
इसके साथ अवैध परिवहन करते हए सफेद रंग की स्कारपियों गाड़ी को जब्त कर वन परिसर में रखा गया। कार्रवाई में टीम प्रभारी IFS प्रभारी उप वनमंडल अधिकारी उत्तर सागर, रेंजर चन्द्रभूषण सिंह, रेंजर लखन सिंह ठाकुर, रेंजर जी.पी. शाक्य, प्रशिक्षु रेंजर शिवम तिवारी, नीरज अम्ब, वनपाल राहुल यादव, सुरेन्द्र सिह, अनिरूद्ध तिवारी, सहित वन परिक्षेत्र बांदरी, बण्डा, खुरई, उत्तर सागर का स्टाफ उपस्थित रहा।
Trending Videos
वन परिक्षेत्र अधिकारी बांदरी लखन सिंह ठाकुर ने बताया कि वृत्त बहरोल अंतर्गत अवैध कटाई और उत्खनन की सूचना मिल रही थी। जिसके चलते वन मंडल अधिकारी चन्द्रशेखर सिंह के द्वारा टीम गठित की गई, जिसमें जाजेर खदान के पास उत्खनन पाए जाने पर मोके से टेक्टर लाल रंग महेन्द्रा 575 टाली सहित दूसरा टेक्टर पॉवरट्रैक, बोलेरो पिकअप, मशीन Excavator, वाहन जब्त कर सुरेन्द्र पिता नारायन सिंह ठाकुर, रामसिंह पिता गुलाम लोधी, धनसिंह पिता अजीत सिंह लोधी पर वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Deadly Cough Syrup: छिंदवाड़ा के और दो मासूमों ने तोड़ा दम, 'कोल्ड्रिफ' से अब तक 22 बच्चों की मौत
इसके साथ अवैध परिवहन करते हए सफेद रंग की स्कारपियों गाड़ी को जब्त कर वन परिसर में रखा गया। कार्रवाई में टीम प्रभारी IFS प्रभारी उप वनमंडल अधिकारी उत्तर सागर, रेंजर चन्द्रभूषण सिंह, रेंजर लखन सिंह ठाकुर, रेंजर जी.पी. शाक्य, प्रशिक्षु रेंजर शिवम तिवारी, नीरज अम्ब, वनपाल राहुल यादव, सुरेन्द्र सिह, अनिरूद्ध तिवारी, सहित वन परिक्षेत्र बांदरी, बण्डा, खुरई, उत्तर सागर का स्टाफ उपस्थित रहा।